
PM Modi के लिए बिरला ने दिया ये बयान
देश की सबसे बड़ी पंचायत यानि लोकसभा के स्पीकर और कोटा संसदीय सीट से सांसद ओम बिरला आज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे....जहां उन्होने दशहरा मैदान में विजयश्री रंगमंच से लोगों संबोधित किया। बिरला यहां नगर निगम की ओर से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। यहां अपने संबोधित में पर्यावरण संरक्षण को लेकर चिंता जाहिर की। वहीं बिरला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने देश को स्वच्छता का आंदोलन खड़ा किया...और इस आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम देश के प्रधानमंत्री ने किया था। जिसके बाद लोगों में सफाई को लेकर जागरुकता आइ...और लोग सार्वजनिक जगहों पर सफाई का ध्यान रखने लगे। बिरला ने कहा कि जब भी मैं अपने इस शहर में आता हूं तो मैं इसकी चिंता करता हूं। बिरला ने कहा कि उन्हे लगता है कि इस शहक के पर्यावरण को हराभरा बनाने के लिए हमें काम करना होगा...अपने संबोधन के दौरान बिरला ने और कई बड़ी बातें कहीं
Published on:
21 Jul 2019 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
