19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सदन में स्पीकर देवनानी की दो टूक, जब आसन पैरो पर हो तब कोई भी सदस्य न तो अंदर आएगा, न बाहर जाएगा

देवनानी ने सोमवार को सदन में स्थगन प्रस्ताव के तहत बोलने की अनुमति देने के समय यह व्यवस्था दी।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_vidhan_sabha.jpg

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि जब आसन पैरों पर हो तब कोई भी सदस्य न तो बाहर से अन्दर आएगा और न ही अंदर से बाहर जाएगा। देवनानी ने सोमवार को सदन में स्थगन प्रस्ताव के तहत बोलने की अनुमति देने के समय यह व्यवस्था दी।

बंदरों से आतंक के संबंध में गम्भीरता से कार्रवाई करें
वासुदेव देवनानी ने कहा है कि बंदरों के आतंक का मुद्दा शाहपुरा का ही नहीं है, ऐसा कई जगह है। अजमेर में भी है। इस पर गम्भीरता से कार्रवाई की जाए। विधायक मनीष यादव ने प्रक्रिया नियम 50 के अन्तर्गत स्थगन प्रस्ताव पर शाहपुरा में बंदरों के आतंक के कारण आम जनता को हो रही परेशानी एवं व्याप्त आक्रोश से उत्पन्न स्थिति के सम्बन्ध में विधानसभा में मामला उठाया था।

देवनानी से गोधाम महातीर्थ पथमेडा का प्रतिनिधि दल मिला-
वासुदेव देवनानी से सोमवार को यहां विधानसभा में गोधाम महातीर्थ पथमेडा के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। देवनानी को प्रतिनिधि दल ने श्री गोधाम पथमेडा का स्मृति चिन्ह, साहित्य और प्रसादी भेंट कर उन्हें पथमेडा आने के लिए निमन्त्रण भी दिया। इस अवसर पर विधायक आहोर छगन सिंह राजपुरोहित, गोविन्द, विटठ्ल, अर्जुन और श्री रघुनाथ सिंह मौजूद थे। इधर देवनानी ने रविवार को बेंगलुरू प्रवास के दौरान कर्नाटक के राज्यपाल थावर चन्द गहलोत से कर्नाटक राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की।

वीडियो देखेंः- Balmukund Acharya ने फिर दिया ऐसा बयान, परकोटे की सड़कों पर उतरी छात्राएं | Rajasthan Breaking News