12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रेलवे ने महिला यात्रियों को दिया ये ख़ास तोहफ़ा, जानकर हो जाएंगे खुश

रेलवे ने ट्रेनों के स्लीपर कोच में महिलाओं के लिए विशेष कंपार्टमेंट बनाने की योजना बनाई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Mar 05, 2018

जयपुर

रेल मंत्रालय लगातार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नए कार्य कर रहा है। पहले जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन को पूर्ण रूप से महिला संचालित रेलवे स्टेशन बनाया था और अब रेलवे महिलाओं के लिए नई सौगात लेकर आया है।अकेले में दूर-दराज़ का सफर करने वाली महिला यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेल मंत्रालय ने अकेले में यात्रा कर रही महिलाओं के लिए एक नहीं पहल की है। इस अनूठी पहल में अकेले यात्रा करने वाली महिला यात्रियों का पूर्ण रूप से ध्यान रखा गया है। रेलवे ने ट्रेनों के स्लीपर कोच में महिलाओं के लिए विशेष कंपार्टमेंट बनाने की योजना बनाई है। यह विशेष कंपार्टमेंट सभी सुपरफास्ट, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में होगा।

नहीं मिलेगी पुरुष यात्री को सीट

इस बुकिंग के लिए टिकट बुक करवाते वक़्त लेडीज कोटे से टिकट बुक करनी होगी। ग्रुप बुकिंग कराने वाली महिला यात्रियों को एक ब्लॉक में 6 सीटें रिजर्व्ड कर दी जाएगी। उसमे पुरुष यात्री को सीट आवंटित नहीं होगी। साथ ही वेंटिंग लिस्ट के समय गर्भवती महिला को पुरुष यात्री की जगह ऑटोमेटिक कंफर्म बर्थ अलॉट की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने हाल ही में सभी जोनल रेलवेज को रिजर्वेशन सिस्टम में यह सभी बदलाव जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

READ : नारी को सम्मान और समानता देने की अनूठी पहल, अब स्टेशन की मालकिन होंगी महिलाएं

जल्द ही ये सुविधा राजस्थान में और अन्य राज्यों में भी लागू हो जाएगी। इस से पहले भी रेलवे महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था कर चुका है। ट्रैन में महिला टीटीई के साथ साथ जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन को पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित रेलवे स्टेशन बना चुका है। जिसका नाम देश के महिला संचालित रेलवे स्टेशन में दर्ज भी हो गया है। इस रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर पॉइंट्समेन तक महिला कर्मचारी की ही नियुक्ति है।