8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज की पढ़ाई ने शक्ति का स्वरूप स्त्री को मांगने वाला बना दिया-कोठारी

"स्त्री देह से आगे" विषयक विवेचन: पत्रिका समूह के प्रधान संपादक कोठारी ने गोवा में दिया संबोधन

2 min read
Google source verification
gulab kothari

जयपुर। पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने कहा कि स्त्री शक्ति है और देने वाली है, लेकिन आज की पढ़ाई ने शक्ति का स्वरूप स्त्री को मांगने वाला बना दिया है। हमारे शिक्षण संस्थानों में भारत और भारतीय परम्परा को पढ़ाया ही नहीं जाता, वहां केवल विषय पढ़ाए जाते हैं। मन और आत्मा पढ़ाई से बाहर हो गए और जो पढ़ाया जा रहा है, उस पढ़ाई ने हमें रास्ते से भटका दिया। कोठारी ने शिक्षा निदेशालय गोवा और मुष्टिफंड संस्थान की ओर से सोमवार को गोवा के पणजी में आयोजित "स्त्री देह से आगे" विषय विवेचन कार्यक्रम को संबोधित किया।

कोठारी ने महिला सशक्तिकरण के नारे को लेकर कहा कि वह तो शक्ति और देने वाली है, उसे शक्ति कौन देगा। मां संतान के लिए त्रिकालदर्शी है, वह साधारण कहां है? वह इंसान बना रही है, आत्मा का निर्माण कर रही है। मां की परिवार की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि चिंता की बात है, अब मां की भूमिका खत्म हो रही है। आज मां इंसान नहीं बना पा रही। उसे पता ही नहीं है, उसमें क्या बदलाव हो रहा है और कैसे बदल रही है?

कोठारी ने कहा कि हमें पुरुषत्व व मातृत्व को समझना होगा और उसके साथ जीना होगा। उन्होंने कहा कि आज शादी की आयु बदल गई, पढ़ाई के कारण यह नुकसान हुआ है। उसी से आइवीएफ, तलाक और कैंसर जैसे विषय सामने आए हैं। संतान कोई पैदा ही नहीं करना चाहता। इन सभी के परिणाम स्त्री के लिए दु:खद हैं। पुरुष को कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा और स्त्री उसी पुरुष से मांग रही है। अच्छे परिवार तैयार करने के लिए इन विषयों को समझना होगा।