
जयपुर. कोरोना काल में यूपीएससी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए राहत की खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे पांच जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इसके तहत जयपुर से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, उदयपुर और अलवर के लिए ट्रेन चलेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09701 अलवर-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर को अलवर से तड़के चार बजे रवाना होकर सुबह 6.35 बजे जयपुर पहुंचेगी़। वापसी में यहीं ट्रेन जयपुर से शाम सात बजे रवाना होकर रात साढे़ नौ बजे अलवर पहुंचेगी़। गाड़ी संख्या 04751/52 हनुमानगढ़-जयपुर-हनुमानगढ़ परीक्षा स्पेशल ट्रेन तीन अक्तूबर को हनुमानगढ़ से शाम सात बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह साढे़ पांच बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन चार अक्टूबर को जयपुर से रात पौने दस बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह नौ बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी़। गाड़ी संख्या 04753/54 श्रीगंगानगर-जयपुर- श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल ट्रेन तीन अक्टूबर को रात पौने नौ बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह साढे छह बजे पहुंचेगी़। वापसी में यह ट्रेन चार अक्टूबर को जयपुर से शाम 7.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह छह बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी़। गाड़ी संख्या 09725/26 जयपुर- उदयपुर सिटी- जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन तीन अक्टूबर को जयपुर से रात ग्यारह बजे रवाना होकर अगले दिन साढे छह बजे उदयपुर पहुंचेगी। वापसी में उक्त ट्रेन रात ग्यारह बजे उदयपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे जयपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09633/24 उदयपुर सिटी- जयपुर- उदयपुर सिटी ट्रेन तीन अक्टूबर को रात ग्यारह बजे रवाना होकर सुबह साढे छह बजे जयपुर पहुंचेगी़। वापसी में यह ट्रेन जयपुर से रात नौ बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
Published on:
01 Oct 2020 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
