26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विशेष योग्यजन परिवारों को बीपीएल के लिए संचालित सभी योजनाओं का मिलेगा लाभ

राज्य सरकार द्वारा सामाजिक पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे विशेष योग्यजनों के परिवारों को बीपीएल के समकक्ष माना जाने का महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 19, 2022

विशेष योग्यजन परिवारों को बीपीएल के लिए संचालित सभी योजनाओं का मिलेगा लाभ

विशेष योग्यजन परिवारों को बीपीएल के लिए संचालित सभी योजनाओं का मिलेगा लाभ


जयपुर 19 मार्च। राज्य सरकार द्वारा सामाजिक पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे विशेष योग्यजनों के परिवारों को बीपीएल के समकक्ष माना जाने का महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा बीपीएल के लिए संचालित सभी योजनाओं में संबंधित विभागों द्वारा ऐसे परिवारों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं। राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन उमा शंकर शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा दिव्यांगजनों को समुचित सुविधाओं का लाभ दिलवाने के लिए राज्य में दिव्यांगजनों को बीपीएल श्रेणी में सम्मिलित करते हुए बीपीएल के समान सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया गया था।

अनुसंधान प्रविधि पर कार्यशाला 21 अप्रेल से
संस्कृत विश्वविद्यालय के अनुसंधान केंद्र की ओर से आयोजन

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में अनुसंधान प्रविधि पर कार्यशाला का आयोजन 21 अप्रेल को करेगा। अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. माताप्रसाद शर्मा ने बताया कि संस्कृत ग्रंथों पर शोध करते समय विशेष निर्देशों की जरूरत होती है। विश्वविद्यालय में शोध कर रहे शोधार्थियों के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक शोधार्थी और शिक्षक कार्यशाला में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कुलपति डॉ.अनुला मौर्य की अध्यक्षता में होने वाली कार्यशाला का उद्घाटन महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय हरियाणा के कुलपति प्रो.रमेश भारद्वाज करेंगे। आर्मीनिया के नायरा मकर्चयन मुख्य वक्ता होंगे।

IMAGE CREDIT: अनुसंधान प्रविधि पर कार्यशाला 21 अप्रेल से

विनर बन कर घर आए दिव्यांश
आईजीटी.9 के विनर हैं दिव्यांश
जयपुर एयरपोर्ट पर किए गए स्पॉट
रिएलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट 9 के विनर रहे दिव्यांश कचोलिया मंगलवार को अपने घर जयपुर लौटे। दिव्यांश को मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां उनके फैन्स, परिवार और दोस्तों ने उनका स्वागत किया। दिव्यांश ने यह शो अपने जोड़ीदार मनुराज सिंह राजपूत के साथ मिलकर जीता है। उनकी जोड़ी शो में ही बनी थी। आईजीटी.9 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले दिव्यांश और मनुराज को 20 लाख रुपए प्राइज मनी मिली है।