26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Spice Jet Start New Flight : जयपुर से उदयपुर के लिए शुरू हुई उड़ान

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से रविवार को दो नई सेवाएं शुरू हो गई। स्पाइस जेट ने एक सेवा उदयपुर के लिए और एक विमान सेवा नई दिल्ली के लिए शुरू हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Spice Jet Start New Flight From Jaipur To Udaipur

Spice Jet Start New Flight From Jaipur To Udaipur

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से रविवार को दो नई सेवाएं शुरू हो गई। स्पाइस जेट ने एक सेवा उदयपुर के लिए और एक विमान सेवा नई दिल्ली के लिए शुरू हुई है। स्पाइस जेट ने बताया कि विमान संख्या SG-2976 रोजान जयपुर से सुबह 5:55 बजे उदयपुर के लिए रवाना होगी और वापसी में SG-2977 उदयपुर से सुबह 8:10 बजे जयपुर पहुंचेगी। दिल्ली के लिए विमानन सेवा संख्या SG-2977 जयपुर से सुबह 8:40 बजे रवाना होगी और विमान संख्या SG-2980 दिल्ली से रात 9:30 बजे जयपुर आएगी।

सात सेवाएं हुई रदद
कोरोना का कहर का असर पर्यटन से लेकर वायु सेवाओं तक पड़ रहा है। कोरोना भले ही अब कम हो गया है लेकिन इसका दुष्प्रभाव अभी भी जारी है। यही वजह है कि रविवार को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे पर एक के बाद एक सात विमानन सेवा रदद हो गई। इन सभी विमानों में यात्रियों की संख्या बेहद ही कम थी। हालांकि अच्छी खबर ये आ रही है कि जम्मू हवाईअडडे पर अब रात्रिकालीन विमानन सेवाओं का संचालन बहुत जल्द होने जा रहा है।

ये सेवाएं हुई रदद
गो एयर कोलकाता की फ्लाइट G8-703 रद्द सुबह 8:50 बजे
स्पाइसजेट मुंबई की फ्लाइट SG-279 रद्द सुबह 9 बजे
एयर इंडिया दिल्ली की फ्लाइट 9I-844 रद्द सुबह 9:30 बजे
एयर एशिया मुंबई की फ्लाइट I5-942 रद्द सुबह 9:40 बजे
एयर एशिया हैदराबाद की फ्लाइट I5-1543 रद्द सुबह 11 बजे
गो एयर हैदराबाद की फ्लाइट G8-506 रद्द दोपहर 12:10 बजे
गो एयर बेंगलुरु की फ्लाइट G8-807 रद्द दोपहर 12:40 बजे