
राजस्थान के इस शहर में आ रहे हैं आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर
जयपुर। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रणेता व आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर 21 जनवरी को राजधानी जयपुर आएंगे। वे इस दिन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक एसएमएस इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले हैप्पीनेस महोत्सव में शामिल होंगे।
राजस्थान आर्ट ऑफ लिविंग एपेक्स बॉडी के अध्यक्ष सुरेश कालानी ने बताया कि गुरु के आगमन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वे 21 जनवरी को सुबह 11 बजे एयरपोर्ट आएंगे, यहां से सीधे श्रीश्री रविशंकर आश्रम, प्रताप नगर जाएंगे। शाम को एसएमएस स्टेडियम में होने वाले हैप्पीनेस महोत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5 बजे मेहंदीपुर बालाजी के लिए रवाना होंगे। 22 जनवरी को सुबह 7 बजे राधागोविंदजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हेांगे।
पूरे देश से आए 150 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा
स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ आभा पाराशर ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवक दिन रात हैप्पीनेस महोत्सव को भव्य बनाने के लिए सेवा दे रहे हैं। प्रताप नगर स्थित श्रीश्री रविशंकर आश्रम में एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम का आअयोजन किया जा रहा है, जिसमे पूरे देश से आए 150 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, प्रतिदिन शाम को सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेशभर में जगह जगह हैप्पीनेस प्रोग्राम चल रहे हैं।
Published on:
20 Jan 2023 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
