20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएमएस स्टेडियम में 10 मार्च से होगा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से 10 से 25 मार्च तक विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
एसएमएस स्टेडियम में 10 मार्च से होगा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

एसएमएस स्टेडियम में 10 मार्च से होगा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

जयपुर। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से 10 से 25 मार्च तक विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा।

प्रतियोगिताओं को लेकर हॉकी प्रशिक्षक नीलम चौधरी व जिम्नास्टिक प्रशिक्षक मीना शर्मा को संयोजक बनाया गया है। इसी प्रकार सह संयोजक तीरदान्जी प्रशिक्षक गजेन्द्र शर्मा, बैडमिन्टन प्रशिक्षक यादवेन्द्र सिंह, बास्केटबॉल प्रशिक्षक अशोक ढ़ाका, वालीबॉल प्रशिक्षक भरपूर सिंह रंधावा व प्रवीण शर्मा, क्रिकेट प्रशिक्षक मनीष वर्मा, फुटबॉल प्रशिक्षक विनोद कुमार, हॉकी प्रशिक्षक प्रशांत सप्रे, कबड्डी प्रशिक्षक राजकुमार छाबड़ा, कुश्ती प्रशिक्षक आंची देवी, हैण्डबॉल प्रशिक्षक मनीषा, भारोत्तोलन प्रशिक्षक रजनी उपाध्याय, सॉफ्टबॉल अल्पकालीन प्रशिक्षक राहुल तंवर, जूडो अल्पकालीन प्रशिक्षक समीक्षा शर्मा साईक्लिंग प्रशिक्षक (अनुबन्धित) गणेश सैनी, टेबल टेनिस प्रशिक्षक (अनुबन्धित) श्रीकृष्ण, गेम्स बॉय हसन खान को आयोज्य खेल प्रतियोगिताओं का सह संयोजक बनाया गया है।

इन प्रतियोगिता का होगा आयोजन..

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में तीरन्दाजी, बैडमिन्टन, बास्केटबॉल, साईक्लिंग, शूटिंग बॉल, खो-खो, सॉफ्टबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, जूडो, टेबल टेनिस, कुश्ती व रस्सा कस्सी खेलों का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के खेल अधिकारी श्यामवीर सिंह व चौगान स्टेडियम के प्रभारी राजनारायण शर्मा के देखरेख में सम्पन्न होगी।

खेलों से महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा: डॉ कृष्णा पूनिया

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनिया ने बताया कि महिलाओं की सामाजिक आर्थिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक उपलब्धियों को चिन्हित करने के लिए प्रति वर्ष आठ मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। खेल स्वास्थ्य, फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य के सुदुढ़ीकरण के लिए अति आवश्यक है। महिला दिवस के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।