
हर ब्लॉक में बनेगा खेल कॉम्पलेक्स
जयपुर, 12 जून
राज्य की ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और उन्हें तराश कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करने के लिए अब खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा और इसके लिए सरकार हर ब्लॉक में खेल कॉम्पलेक्स (Sports complex) का निर्माण करेगी। यह खेल कॉम्पलेक्स (Sports Complex) सरकारी स्कूलों (Govt schools) में बनाए जाएंगे। इस सबंध में शिक्षा विभाग (Education department) की ओर से निर्देश जारी किए जा चुके हैं। दरअसल सरकार का मानना है कि गांवों में खेल कॉम्पलेक्स बनने से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। हर ब्लॉक में नियमित खेलकूद शुरू होंगे तो गांवों में विद्यार्थी खेलों के प्रति रुझान रखेंगे। इससे गांव की प्रतिभाएं भी उभर कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेगी इसलिए राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप हर ब्लॉक में एक खेल कॉम्पलेक्स का निर्माण होगा। इसको लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनने वाले कॉम्पलेक्स के लिए संबंधित विद्यालय में भौतिक सुविधाएं व कम से कम तीन सौ विद्यार्थियों का नामांकन आवश्यक होगा।
गौरतलब है कि गहलोत सरकार ने 2021-22 के बजट में इसकी घोषणा की थी। जिसके मुताबिक अब हर ब्लॉक के स्कूलों के स्वामित्व वाली खेल मैदान की जमीन पर कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए हर ब्लॉक में एक.एक स्कूल का चयन किया जाएगा। स्कूल उच्च माध्यमिक स्तर का होगा जिसमें कक्षा पहली से बारहवीं तक की कक्षाएं होनी जरूरी होंगी। इसके साथ ही यह भी जरूरी होगा कि उस स्कूल में कम से कम 300 विद्यार्थियों का नामांकन हो। इसके साथ ही राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले स्कूलों को अन्य मापदंड पूरा करने पर प्राथमिकता दी जाएगी।
भौतिक संसाधन होना जरूरी
ऐसे स्कूल जहां पर यह स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स बनाए जाएंगे वहां भौतिक संसाधनों का होना बेहद जरूरी होगा। यानी स्कूल की हर कक्षा या संकाय में पर्याप्त पृथक कक्षाकक्ष होने चाहिए साथ ही लाइब्रेरी, स्टूडेंट्स के लिए लैब, स्पोट्र्स रूम आदि होना जरूरी होगा। साथ ही इतनी सुविधा अवश्य होनी चाहिए कि यदि भविष्य में स्कूल में अतिरिक्त विषय या संकाय संचालित किए जाए तो इसकी शुरुआत की जा सके। खेल मैदान के लिए कम से कम दस हजार वर्ग मीटर समतल जमीन जिस पर ट्रेक और फील्ड बनाए जा सके। खेल मैदान रख रखाव के लिए पर्याप्त जल सुविधा और जल निकासी की व्यवस्था तथा बिजली व्यवस्था आवश्यक होनी चाहिए।
Published on:
12 Jun 2021 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
