
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर पुरुष और महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 7547 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 30 सितंबर (रात 11 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार 3 से 4 अक्टूबर (रात 11 बजे) तक किए जा सकेंगे।
ऑनलाइन भर्ती परीक्षा दिसंबर 2023 में आयोजित की जाएगी। कुल पदों में से सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 4555, 810, 429, 1301 और 452 पद हैं। कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष के कुल पदों में से 10 फीसदी पद पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं। एनसीसी ए, बी और सी सर्टिफिकेट धारकों को मूल प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर लाभ दिया जाएगा।
आयु सीमा
1 जुलाई, 2023 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई, 1998 से पहले, जबकि 1 जुलाई, 2005 के बाद नहीं हुआ हो। आरक्षित श्रेणी, स्पोट्र्स पर्सन, विभागीय कर्मचारी, पूर्व सैनिक, दिल्ली पुलिस कर्मचारियों के पुत्र/पुत्री, तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को नियमानुआर आयु सीमा में छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
ऐसे करें आवेदन
-अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर लॉगिन कर 30 सितंबर (रात 11 बजे) तक आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क एससी, एसटी, पूर्व सैनिक और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि अन्य अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए भरने होंगे।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी), शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
Published on:
25 Sept 2023 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
