26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएससी परीक्षा : ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा, जुराब में था मोबाइल बेटरी व सिमकार्ड

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की रविवार को आयोजित एसआई भर्ती परीक्षा 2016 में अलवर शहर के आदर्श विद्या मंदिर मालवीय नगर परीक्षा केन्द्र पर ब्लूटुथ से नकल करते एक अभ्यर्थी पकड़ा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

aniket soni

Mar 20, 2016

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की रविवार को आयोजित एसआई भर्ती परीक्षा 2016 में अलवर शहर के आदर्श विद्या मंदिर मालवीय नगर परीक्षा केन्द्र पर ब्लूटुथ से नकल करते एक अभ्यर्थी पकड़ा गया।

युवक ने अण्डरवियर के नीचे बैल्ट लगा रखा थी और जुराब में मोबाइल। कान के अन्दर ब्लूटुथ बरामद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परीक्षा केन्द्र अधीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि परीक्षा की दूसरी पारी दोपहर दो बजे शुरू हुई। अभ्यर्थी दो बजकर 50 मिनट पर पकड़ा गया। परीक्षा से पहले सभी वीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि कोई अभ्यर्थी खुद से बात करता मिले या होठ हिलाता पाया जाए तो उसकी जांच करें।

इसी दौरान वीक्षक अनीता मीणा की नजर उत्तरप्रदेश के फैजलपुरा निवासी भूपेन्द्र कुमार पर पड़ी। जो बार-बार धीरे बात करने की कोशिश कर रहा था। तुरन्त अभ्यर्थी की जांच की गई तो उसकी जुराब से मोबाइल, अण्डर वियर के नीचे बैल्ट लगा मिला।

इसके अलावा बैटरी व सिम कार्ड मिला है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अभ्यर्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ओएमआरशीट खाली, बुकलेट पर निशान

परीक्षा शुरू होने के 50 मिनट बाद पकड़े जाने पर अभ्यर्थी की ओएमआरशीट पूरी तरह खाली थी। एक भी प्रश्न हल नहीं था, लेकिन बुकलेट पर निशान मिले हैं। अभ्यर्थी नकल के जरिए पहले बुकलेट पर उत्तर अंकित कर रहा था। पूरे प्रश्न हल करने के बाद एक साथ ओएमआर शीट पर गोले अंकित करता, लेकिन इससे पहले ही पकड़ में आ गया।

दूसरी पारी में अनुपस्थिति अधिक

परीक्षा अलवर शहर के 39 केन्द्रों पर हुई। पहली पारी में कुल 13 हजार 824 में से 8 हजार 553 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि दूसरी पारी में भी पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या पहली पारी जितनी थी, लेकिन उपस्थित केवल पांच हजार 564 अभ्यर्थी थे।