
जेकेके में मकरंद देशपांडे की 'स्पॉट आॅन', 'एपिक गड़बड़'
जयपुर. जवाहर कला केंद्र और महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में 15 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले थिएटर फेस्टिवल 'जयरंगम' में कुल 21 नाटक खेले जाएंगे। इनमें राष्ट्रीय स्तर के नौ नाटक शामिल हैं। खास बात यह है कि समारोह के तहत टीवी, फिल्म और रंगमंच कलाकार मकरंद देशपांडे दो नाटकों के जरिए दर्शकों से रूबरू होंगे।
मकरंद का पहला नाटक 'एपिक गड़बड़' 21 दिसंबर शाम 7 बजे से जवाहर कला केंद्र के ओपन एयर थिएटर में खेला जाएगा। मकरंद लिखित और निर्देशित यह नाटक फेयरी टेल वेडिंग की इच्छा रखने वाली एक नायिका की कहानी पर आधारित है। शादी को इस अनुरूप बनाने के चक्कर में उसके साथ क्या गड़बड़ होती है। इसी को नाटक में विभिन्न रोचक घटनाक्रमों से जीवंत किया जाएगा।
वैज्ञानिक बनाएगा हड़ताल की योजना, जयरंगम का होगा समापन
समारोह का समापन 22 दिसंबर को मकरंद देशपांडे के ही एक अन्य नाटक 'स्पॉट ऑन' के मंचन से होगा। यह नाटक जेकेके के ओपन एयर थिएटर में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। यह नाटक एक वैज्ञानिक और उसके परिवार के जीवन पर आधारित है। यह वैज्ञानिक एक बार हड़ताल पर जाने की योजना बनाता है। इस योजना से कैसी कैसी व्रिदूपताएं उत्पन्न होती हैं, यही इस नाटक के केंद्र में होगा।
Published on:
08 Dec 2018 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
