19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसके चलते अटक गया पहला ट्रेड टॉवर

राज्य का पहला एग्रो ट्रेड टावर अटक गया है। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर नई धान मंडी में इसका निर्माण शुरू होने वाला था कि ठेकेदार ने हाथ खड़े कर दिए। 

2 min read
Google source verification

image

Bhola Nath Shukla

May 20, 2015

राज्य का पहला एग्रो ट्रेड टावर अटक गया है। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर नई धान मंडी में इसका निर्माण शुरू होने वाला था कि ठेकेदार ने हाथ खड़े कर दिए। इस पर कृषि विपणन निदेशालय ने उसकी 22 लाख रुपए की अमानत राशि जब्त की है और टेंडर प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की है।

सूत्रों के अनुसार सब कुछ सामान्य रहता तो एग्रो ट्रेड टावर का काम इसी वर्ष अक्टूबर में पूरा हो जाता। कई तकनीकी कारणों के चलते सब कुछ विलंब से चला। टेंडर हो भी गए तो अब ठेका लेने वाली फर्म ने काम करने से इंकार कर दिया है। इसका कोई स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आया है लेकिन जानकारों के अनुसार निर्माण लागत बढऩे की वजह से ऐसा किया गया है। इस बीच, श्रीगंगानगर के लिए एग्रो ट्रेड टावर की नए सिरे से हो रही टेंडर प्रक्रिया में काम पूरा करने का समय अक्टूबर 2017 देने पर विचार हो रहा है। दूसरी तरफ, जयपुर, खैरथल एवं कोटा में एग्रो ट्रेड टावर का काम आगे बढ़ रहा है। इन मंडियों में टावर के लिए स्थान चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

उल्लेखनीय है कि मंडी के कच्चा एवं पक्का आढ़तिया व्यापारियों की शीर्ष संस्था दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन तीन साल से क्रिकेट प्रतियोगिता 'मंडी प्रीमियर लीगÓ (एमपीएल) जिस खाली जगह पर करवा रही है, एग्रो ट्रेड टावर उसी भूमि पर बनना प्रस्तावित है। मंडी प्रांगण के ले-आउट प्लान में 150 गुणा 120 वर्ग फीट में एग्रो ट्रेड टावर चिन्हित किया गया है। इसमें एक ग्राउंड फ्लोर तथा इसके ऊपर चार फ्लोर सुविधाओं के लिए तथा आवंटियों को उपलब्ध करवाने का निर्णय किया गया है। लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत वाले इस टावर में पार्किंग, केन्टीन, लिफ्ट आदि की सुविधा रहेगी। बैंक को भी स्थान दिया जाएगा। इसमें 15 गुणा 12 फीट के 125 ऑफिस देने का प्रावधान रखा गया है।

जगह का टोटा
श्रीगंगानगर की नई अनाज मंडी 160 बीघा में है, 260 दुकानें निर्मित हैं। इसके बावजूद जगह का टोटा रहता है। कुछ समय पहले 8 दुकानों के लिए कृषि उपज मंडी समिति को करीब 2500 आवेदन प्राप्त होना साबित करता है कि टावर जैसे प्रोजेक्ट की काफी जरूरत है।

टेंडर प्रक्रिया की जा रही शुरू
एग्रो ट्रेड टावर का निर्माण कार्य शुरू होने वाला था लेकिन ठेकेदार फर्म के इंकार करने से अब नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। निदेशालय स्तर पर ही अंतिम निर्णय होगा।
जितेंद्र चारण कार्यवाहक सचिव मंडी समिति (अनाज)