जयपुर। राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से आज एसआई भर्ती परीक्षा 2016 होगी। परीक्षा में प्रदेश भर के 4 लाख 69 हजार 730 अभ्यर्थी बैठेंगे। आयोग द्वारा ली गई आरएएस 2018 से इस परीक्षा में मात्र 27 हजार 318 विद्यार्थी कम हैं। दूसरे जिलों से जयपुर परीक्षा देने आए विद्यार्थियों ने बताया कि रोडवेज की हड़ताल की वजह से उन्हें बसें नहीं मिली और निजी बसों ने किराया करीब दोगुना वसूला। अभ्यर्थियों का कहना है कि हड़ताल की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह 6 बजे से ही परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया।
आयोग ने इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1366 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जयपुर जिले में 320 परीक्षा केन्द्रों पर 1 लाख 26 हजार 648 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
एडीएम ईस्ट और परीक्षा समन्वयक महेश नारायण शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए जयपुर में 60 सर्तकता दल बनाए गए हैं। प्रत्येक दल में तीन सदस्य होंगे, जिसमें एक प्रशासनिक अधिकारी, एक पुलिस अधिकारी और एक शिक्षा विभाग का अधिकारी होगा। अभ्यर्थियों की संख्या के लिहाज से आयोग की यह दूसरी बड़ी परीक्षा है। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी में सामान्य हिंदी व दूसरी पारी में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान की परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर समय से 2 घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो तथा मूल पहचान पत्र साथ लाना होगा। उधर जेल प्रहरियों के लिए भर्ती परीक्षा भी इसी महीने हो सकती है। जेल अफसरों का कहना है कि 662 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा बीस से तीन अक्टूबर के बीच हो सकती है।