18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टार्टअप आइडिया : मंदिरों से फूल इकट्ठे कर दो सहेलियां बेचती हैं सुगंध

दो सहेलियां मंदिरों से फूल इकट्ठा करती हैं और उनसे सुगंधित अगरबत्ती और साबुन बनाकर बेचती हैं। राज्य सरकार ने अब फ्लोरल वेस्ट मैनेजमेंट को पूरे प्रदेश में शुरू करने के लिए इन दोनों सहेलियों को चुना है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Neeru Yadav

Mar 02, 2021

स्टार्टअप आइडिया : मंदिरों से फूल इकट्ठे कर दो सहेलियां बेचती हैं सुगंध

स्टार्टअप आइडिया : मंदिरों से फूल इकट्ठे कर दो सहेलियां बेचती हैं सुगंध

नीरू यादव. जयपुर. दो सहेलियां मंदिरों से फूल इकट्ठा करती हैं और उनसे सुगंधित अगरबत्ती और साबुन बनाकर बेचती हैं। ये दोनों हैं हैदराबाद की रहने वाली माया विवेक और मीनल डालमिया। तेलगांना सरकार ने फ्लोरल वेस्ट मैनेजमेंट को पूरे प्रदेश में शुरू करने के लिए इन दोनों सहेलियों को चुना है। दो साल पहले इन दोनों ने यह काम शुरू किया था। वे तब अपने घर और गार्डन से निकले फूलों से खाद बनाती थीं।

धीरे-धीरे मंदिरों से वे फूल इकट्ठा करने लगीं। अब उनके पास 45 मंदिरों के फूल आते हैं। अब वे इस काम से गांव की महिलाओं को भी सशक्त बना रही हैं। माया बताती हैं कि मैंने 19 वर्ष तक कॉर्पोरेट सेक्टर में काम किया। एक वक्त पर लगने लगा कि अब मुझे यह सब छोडक़र अपना कुछ करना है। फिर मैंने नौकरी छोड़ दी । मीनल अपने पारिवारिक बिजनेस में थीं। हम पर्यावरण को लेकर कुछ करने की बातें करते थे। इसी दौरान यह आइडिया आया।

बहाया जाता है फूलों का वेस्ट

माया बताती हैं कि उन्हें फूलों के वेस्ट से उत्पाद बनाने का विचार कानपुर के एक स्टार्टअप से मिला। उन्होंने इस स्टार्टअप के बारे में पढ़ा था कि कैसे वे फूलों को रिसाइकल करते हैं। उस दौरान मैंने जाना था कि हर शहर, हर राज्य में मंदिरों से निकलने वाले जैविक वेस्ट को ज़्यादातर पानी में बहाया जाता है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग