
राज्य खेल 2020 : दो जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, प्रवेश नि:शुल्क
जयपुर। राज्य में पहली बार आयोजित किए जा रहे राज्य खेलों का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान दो जनवरी को शाम 4 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम के मुख्य मैदान में करेंगे। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव महेन्द्र मीणा ने बताया कि भव्य व रंगारंग उद्घाटन समारोह में आमजन का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। इसमें होने वाली मार्च पास्ट में सभी 33 जिलों के खिलाड़ी एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की अकादमियों के खिलाड़ी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। समारोह में अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का भी आयोजन होगा। खेलों की स्पद्र्धाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार 3 से 6 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी।
किस जिले से कितने खिलाड़ी
महेन्द्र मीणा ने बताया कि अंडर-23 आयु वर्ग में 18 खेलों में आयोजित होने वाले इन स्टेट गेम्स में अजमेर से 344, अलवर से 340, बांसवाड़ा से 143, बारां से 203, बाड़मेर से 237, भरतपुर से 285, भीलवाड़ा से 250, बीकानेर से 244, बूंदी से 219, चित्तौडग़ढ़ से 215, चूरू से 258, दौसा से 175, धौलपुर से 147, डूंगरपुर से 164, श्रीगंगानगर से 299, हनुमानगढ़ से 247, जैसलमेर से 154, जयपुर से 334, झुंझुनु से 301, झालावाड़ से 175, जालौर से 189, जोधपुर से 305, करौली से 167, कोटा से 319, नागौर से 277, पाली से 249, राजसमंद से 204, सिरोही से 193, सवाई माधोपुर से 147, सीकर से 274, टोंक से 240, उदयपुर से 330, प्रतापगढ़ से 258 खिलाड़ी एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा संचालित विभिन्न अकादमियों के 180 खिलाडिय़ों के दल सहित लगभग 8,000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
Published on:
27 Dec 2019 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
