प्रदेश के एक करोड परिवारों को राज्य सरकार तोहफा देने जा रही है। आरोग्य राजस्थान योजना के तहत राजस्थान की करीब 67 फीसदी आबादी को केशलैस स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिये जाने की तैयारी है। इस योजना के तहत साधारण रोग से ग्रसित मरीज को 30 हजार तक की तथा गंभीर रोग से पीडित मरीज को तीन लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड ने बताया कि आरोग्य राजस्थान योजना का लाभ राजस्थान के करीब एक करोड़ परिवारों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि आरोग्य राजस्थान के तहत दिसम्बर से 31 मार्च तक राज्य के प्रत्येक नागरिक की स्वास्थ्य ई कुण्डली बनाई जाएगी।

राठौड ने बताया कि जल्द ही प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक एलोपैथिक चिकित्सक तथा एक आयुर्वेद चिकित्सक बैठकर आमजन की स्वास्थ्य जांच करेगें। इस शिविर में आए गंभीर मरीजो को उच्च चिकित्सा संस्थान में उपचार के लिए भेजा जाएगा।