30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के एक करोड परिवारों को राज्य सरकार देगी तोहफा 

प्रदेश के एक करोड परिवारों को राज्य सरकार तोहफा देने जा रही है। आरोग्य राजस्थान योजना के तहत राजस्थान की करीब 67 फीसदी आबादी को केशलैस स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिये जाने की तैयारी है। इस योजना के तहत साधारण रोग से ग्रसित मरीज को 30 हजार तक की तथा गंभीर रोग से पीडित मरीज को तीन लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jitendra Kumar Pradhan

Oct 31, 2015



प्रदेश के एक करोड परिवारों को राज्य सरकार तोहफा देने जा रही है। आरोग्य राजस्थान योजना के तहत राजस्थान की करीब 67 फीसदी आबादी को केशलैस स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिये जाने की तैयारी है। इस योजना के तहत साधारण रोग से ग्रसित मरीज को 30 हजार तक की तथा गंभीर रोग से पीडित मरीज को तीन लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड ने बताया कि आरोग्य राजस्थान योजना का लाभ राजस्थान के करीब एक करोड़ परिवारों को मिलेगा।

rajendra rathore


उन्होंने कहा कि आरोग्य राजस्थान के तहत दिसम्बर से 31 मार्च तक राज्य के प्रत्येक नागरिक की स्वास्थ्य ई कुण्डली बनाई जाएगी।

health card

राठौड ने बताया कि जल्द ही प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक एलोपैथिक चिकित्सक तथा एक आयुर्वेद चिकित्सक बैठकर आमजन की स्वास्थ्य जांच करेगें। इस शिविर में आए गंभीर मरीजो को उच्च चिकित्सा संस्थान में उपचार के लिए भेजा जाएगा।