17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य सरकार खोलेगी 8 हजार नए आंगनबाड़ी केन्द्र: भूपेश

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राजस्थान में 8 हजार नवीन आंगनबाड़ी केन्‍द्र एवं 2 हजार मिनी आंगनबाड़ी केन्‍द्र खोले जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Mar 03, 2023

राज्य सरकार खोलेगी 8 हजार नए आंगनबाड़ी केन्द्र: भूपेश

राज्य सरकार खोलेगी 8 हजार नए आंगनबाड़ी केन्द्र: भूपेश

जयपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राजस्थान में 8 हजार नवीन आंगनबाड़ी केन्‍द्र एवं 2 हजार मिनी आंगनबाड़ी केन्‍द्र खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि अनेक बार पत्र लिखने के बावजूद केन्द्र सरकार नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की स्वीकृति नहीं दे रही है। इसी वजह से राज्य सरकार द्वारा ही नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे।

भूपेश ने प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न के जवाब में कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी के पहले से मौजूद भवनों के आधुनिकीकरण का कार्य कर रही है। केन्द्रों के नए भवनों का निर्माण वित्तीय सुविधा के आधार पर किया जाएगा।

इससे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विधायक लाखन सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि विधान सभा क्षेत्र करौली में विगत 4 वर्षों में नवीन आंगनबाड़ी केन्‍द्र नहीं खोले गए है। वर्तमान में बाल विकास परियोजना करौली के अधीन 261 आंगनबाड़ी केन्‍द्र एवं बाल विकास परियोजना हिण्डौन सिटी के आंशिक क्षेत्र में 82 आंगनबाड़ी केन्‍द्र सहित कुल 343 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। उन्होंने संचालित आंगनबाड़ी केन्‍द्रों का विस्‍तृत विवरण सदन के पटल पर रखा।