प्रदेश के किसानों को कृषि उत्पादकता और नई तकनीक से रूबरू करवाने के लिए सरकार Kisan Mela का आयोजन करने जा रही है। मेला 16 से 18 जून तक सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पंत कृषि भवन में आयोजित की गई बैठक में विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने विभागीय अधिकारियों का मेले के आयोजन में आ रही समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जयपुर के बाद 23 और 24 जून को उदयपुर और 30 जून से 1 जुलाई तक जोधपुर में संभाग स्तरीय मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले के जरिए कृषि,प्रौद्योगिकी और व्यापार के क्षेत्र में लोगों को एक मंच पर लाया जाएगा। कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि तीन.दिवसीय मेले में नई तकनीकें किसानों को सिखाई जाएंगी जिससे कम लागत में अधिक आय प्राप्त हो सके। उनका कहना था कि मेले का उद्देश्य किसानों को नवीनतम तकनीकी की जानकारी,आधुनिक कृषि पद्वतियों का प्रचार, कृषि क्षेत्र में नए विचारों और उद्यमशीलता समाधानों की प्रदर्शनी के लिए विभिन्न हितधारकों को मंच प्रदान करना और नए व्यवसायिक अवसरों और विकास के रास्ते तक पहुंच प्रदान करना है।