19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान देश का पहला राज्य, जहां ACB में 3 वर्षों में IAS और RAS पर 72 केस दर्ज किए गए

कुल 60 आईएएस एवं आरएएस अधिकारियों के विरूद्घ 72 प्रकरण दर्ज हुए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay ram

Oct 25, 2017

Anti Corruption Bureau

जयपुर . राजस्थान में तीन साल में आईएएस-आरएएस के खिलाफ 72 मामले दर्ज किए गए, जोकि देश में संभवत: पहला प्रांत है, जहां इतनी बड़ी संख्या में प्रकरण फाइल हुए। विधानसभा में गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार शाम यह जानकारी दी।

कटारिया प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के विरुद्घ 18 प्रकरण एवं 50 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के विरुद्घ 54 प्रकरण दर्ज किए गए। उक्त प्रकरणों में से 10 प्रकरणों में चालान एवं 6 प्रकरणों में अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है।

गृहमंत्री ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में दर्ज प्रकरणों में 11 आईएएस तथा 120 आरएएस अधिकारियों के विरुद्घ न्यायालय में चालान पेश किये गये तथा 23 आईएएस तथा 112 आरएएस अधिकारियों के विरुद्घ अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए। उन्होंने बताया कि 24 आईएएस व 86 आरएएस अधिकारियों के विरुद्घ दर्ज प्रकरण लबित है।