13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने कपड़ों में छुपाया पैकेट, पसंद नहीं कहकर चंपत हो गईं

कपड़े की दुकान में चोरी, 6 महिलाएं गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
अपने कपड़ों में छुपाया पैकेट, पसंद नहीं कहकर चंपत हो गईं

अपने कपड़ों में छुपाया पैकेट, पसंद नहीं कहकर चंपत हो गईं

कोटखावदा। कस्बा स्थित एक रेडीमेड की दुकान पर चोरी के आरोप में गुरुवार को पुलिस ने 6 महिलाओं को गिर तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया। कोटखावदा थानाधिकारी जगदीश प्रसाद तंवर ने बताया कि कोटखावदा कस्बा स्थित श्री देव फैशन की दुकान पर बुधवार दोपहर बाद 6 महिलाएं कपड़ों की खरीदारी करने के लिए आई थी। जो दुकानदार रामजीलाल को कपड़े दिखाने के लिए बोली बार-बार कपड़ों को देखते हुए ओर भी अच्छे कपड़े दिखाने को कहती रही। जिस पर दुकानदार दुकान के अंदर कपड़े लेने चला गया ओर उनमें से एक महिला ने दुकान में रखी जींस की पेंटों का एक पैकेट अपने कपड़ों में छुपा लिया व कपड़े पसंद नहीं की कह कर दुकान से बाहर चली गई।
कैमरों में कैद वारदात
जब दुकानदार ने अपने कपड़े संभाले तो उनमें एक जींस की पेंटों का पैकेट गायब मिला। वहीं दुकानदार द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर उनमें से एक महिला कपड़े छुपाती हुई नजर आई। जिस पर दुकानदार रामजी लाल ने कोटखावदा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थानाधिकारी जगदीश प्रसाद तंवर ने एक टीम गठित की जिसमें कांस्टेबल राजेंद्र मीणा, राजेश जाट, विजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, महिला कांस्टेबल विमला देवी व लाली देवी की टीम बनाकर महिलाओं की तलाश में भेजी। जिस पर गठित पुलिस की टीम ने संभावित स्थानों पर दबिश दी। जिसके बाद गुरुवार को दोपहर कोटखावदा -चाकसू रोड पर रामनिवास के पास 6 महिलाएं जाती हुई नजर आई। जिस पर पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की एंव सीसीटीवी फुटेज में जो महिलाएं दिखाई दे रही थी। वहीं महिलाएं होने पर पुलिस ने उन्हें गिर तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
दो महिलाओं के पास बच्चे
मामले में 6 महिलाएं गिर तार हुई। जिनमें से 2 महिलाओं के पास छोटे मासूम बच्चे भी हैं। ऐसे में 6 महिलाओं को जब जेल भेज दिया गया है तो उनके साथ जो 2 छोटे मासूम बच्चों को भी जेल जाना पड़ा है। ऐसे में अब दो मासूमों को भी बिना किसी जुर्म के सजा भुगतनी पड़ रही है।