
जयपुर। बेटियों के लिए उनके पिता किसी सुपरहीरो से कम नहीं होते है, पिता के साये में बेटियां खुद को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती है। बेटियों को पिता के पास होने पर एक एहसास होता है कि उनके साथ कुछ गलत नहीं होगा लेकिन जब वहीं पिता अपनी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने का जरिया बन जाए,तब कैसा लगता है..यह सोचना भी बहुत मुश्किल है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसने बाप-बेटी के प्यार भरे रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। जी हां, पिता चाहे सगा हो या सौतेला, पिता ही होता है लेकिन आजकल शायद बाप-बेटी के रिश्तों के मायने बदल गए है इसलिए लड़कियां बाहर और बाहरवालों के साथ क्या अपने घर और अपने घरवालों के साथ भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे ही एक मामले में एक सौतेला पिता अपनी चौदह साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा और किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
सौतेले पिता की नीयत अपनी ही बेटी पर डोल गई। चौदह साल की बच्ची को जब कहीं से बचने की उम्मीद नहीं दिखी तो बच्ची ने स्कूल प्रिंसिपल चाइल्ड हेल्प लाइन को बताया। उसके बाद मामला 18 नवम्बर को वैशाली नगर पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने बच्ची से बातचीत करके आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और बच्ची का मेडिकल करवाने के बाद बुधवार रात को बच्ची के सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिहार के मधुबनी निवासी कमलेश प्रसाद शाह है।
थानाधिकारी भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि पीडि़त बच्ची एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। कुछ साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी और मां कमलेश के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लग गई थी। एक दिन पिता की नजर उस पर पड़ी और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। रोज-रोज उसके अत्याचारों से तंग आकर उसने स्कूल प्रिंसिपल को फोन के जरिए चाइल्ड हेल्प लाइन को अपनी आपबीती बताई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
23 Nov 2017 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
