
स्टर्लिंग का “लिवर टॉक्स: स्टोरीज ऑफ होप एंड करेज’ संपन्न
अहमदाबाद. मल्टीस्पेशियल्टी हॉस्पिटल स्टर्लिंग हॉस्पिटल ने 29 अक्टूबर, 2023 को एएम्ए के एचटी पारेख ऑडिटोरियम में “लिवर टॉक्स: स्टोरीज ऑफ होप एण्ड करेज’ शीर्षक से एक आयोजन किया। लिवर कैंसर अवेयरनेस मंथ को देखते हुए, यह आयोजन लिवर कैंसर पर जागरूकता बढ़ाने के लिये एक महत्वपूर्ण पहल था।
लिवर टॉक्स एक पैनल चर्चा थी, जिसमें सक्षम चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया, जैसे कि डॉ. भाविन शाह (कंसल्टेन्ट- मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. रोज़िल गांधी (कंसल्टेन्ट- इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट), डॉ. हार्दिक पारिख (कंसल्टेन्ट- गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट) और डॉ. चिराग एन. शाह (कंसल्टेन्ट- गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट)। इन विशेषज्ञों ने लिवर कैंसर, इसके उपचार और सबसे महत्वपूर्ण, उन मरीजों की आशा एवं साहस पर अपना ज्ञान एवं जानकारियां साझा कीं, जिन्होंने लिवर कैंसर का सफलतापूर्वक सामना किया है और जिनकी सर्जरी तथा ट्रांसप्लांट प्रोसीजर हुए हैं। स्टर्लिंग हॉस्पिटल के एमडी एवं सीईओ डॉ. सिमरदीप गिल ने कहा, एक प्रमुख स्वास्थ्यरक्षा संस्था होने के नाते हमारा मानना है कि लिवर की बीमारियों के कारण बढ़ रही समस्याओं पर जागरूकता लाना और मरीजों को मजबूत बने रहने के लिये जरूरी साधन देना हमारा कर्तव्य है।
Published on:
31 Oct 2023 12:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
