
Above average rainfall in the state still ... ... 11 districts longing for water
जयपुर, 17 अगस्त
प्रदेश में इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक बरसात हुई है फिर भी कई जिले ऐसे हैं जो अब भी सूखे रह गए। पूरे प्रदेश में आमतौर पर एक जून से 16 अगस्त तक 357.70 मिमी बरसात होती है लेकिन इस बार 358.21 मिमी बरसात हुई जो 0.1 फीसदी अधिक है लेकिन अब भी प्रदेश के 11 जिलों में सूखे की स्थिति बनी हुई है। जल संसाधन विभाग से प्राप्त आकड़ों के मुताबिक इस बार प्रदेश के 4 जिलों में सामान्य की तुलना में 60 फीसदी बरसात अधिक हुई, जबकि 4 जिले ऐसे भी हैं जहां बरसात 20 से 59 फीसदी अधिक हुई। गत वर्ष केवल एक जिले में इतनी बरसात हुई थी। प्रदेश के 14 जिलों में सामान्य से 19 फीसदी अधिक से 19फीसदी कम बरसात हुई। गत वर्ष ऐसे जिलों की संख्या 15 थी।
पूर्वी राजस्थान में इस बार मानसून में जमकर बारिश हुई है, लेकिन पश्चिमी राजस्थान के कई जिले बरसात के लिए तरस रहे हैं। नतीजा आधे राज्य में बाढ़ तो आधे राज्य में सूखे की स्थिति बनी हुई है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में बेहद कम बारिश हुई है। वहीं कोटा सहित पूर्वी राजस्थान में मानसून मेहरबान रहा। मौसम की इस बार का असर अब फसलों पर पडऩे की पूरी संभावना है क्योंकि पानी की अधिकता या कमी दोनों ही फसलों के लिए नुकसानदायक है।
1. बीकानेर संभाग में श्रीगंगानगर पानी के लिए तरसा
बीकानेर संभाग में कहीं सामान्य से अधिक तो कहीं कम बरसात हुई। संभाग में सामान्य की तुलना में 7.5 फीसदी बरसात कम हुई। चूरू में 14.0 फीसदी अधिक, श्रीगंगानगर में 50.7 फीसदी कम, बीकानेर में 7.4 फीसदी कम, हनुमानगढ़ में 0.1 फीसदी अधिक बरसात हुई।
2. जोधपुर संभाग में सूखे के हालात
संभाग में 43.5 फीसदी बरसात कम हुई है। जैसलमेर में 54.2 फीसदी, सिरोही में 58.9 फीसदी कम,पाली में 29.3 फीसदी कम, जोधपुर जिले में 40.5फीसदी कम और बाड़मेर में भी 50.7 फीसदी कम बरसात हुई।
3. भरतपुर संभाग में बरसा पानी
भरतपुर संभाग में 28.5 फीसदी अधिक बरसात हुई। संभाग में सवाई माधोपुर 65.3 फीसदी अधिक, करौली में 20.7 फीसदी अधिक,धौलपुर में 13.1 फीसदी और भरतपुर में औसत से 11 फीसदी अधिक बरसात हुई है।
4. अजमेर में सामान्य बारिश
अजमेर संभाग में 4 फीसदी अधिक बरसात हुई। संभाग के टोंक जिले में 33.0 फीसदी, अजमेर में 5.2फीसदी अधिक बरसात हुई। भीलवाड़ा में 21.6 और नागौर में 1.5 फीसदी बरसात कम हुई।
5. जयपुर संभाग में 4.2 फीसदी बरसात अधिक
जयपुर संभाग में 4.2 फीसदी अधिक बरसात हुई। झुंझुनू में 18 फीसदी, दौसा में17.3 फीसदी, जयपुर में 12.4, सीकर में4.2 फीसदी अधिक पानी बरसात। अलवर में औसत बरसात हुई।
6. कोटा संभाग में जमकर बरसा पानी
प्रदेश में कोटा संभाग में जमकर पानी बरसा जिसके चलते संभाग में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई।यहां सामान्य की तुलना में 71.7 फीसदी बरसात अधिक हुई। संभाग के बारां में 93.1, कोटा में 79.4, बूंदी में 63.2 फीसदी और झालावाड़ में 50.7 फीसदी अधिक पानी बरसा।
7. उदयपुर संभाग को पानी ने तरसाया
उदयपुर संभाग में औसत से 21.7 फीसदी कम बरसात हुई। संभाग के बांसवाड़ा में 29.2, चित्तौडगढ़़ में 10.5 और डूंगरपुर में 44.1 और राजसमंद में 31.5 फीसदी बरसात कम हुई। केवल प्रतापगढ़ में औसत से 31.5 फीसदी अधिक बरसा।
संभागवार बरसात की स्थिति (आंकड़े मिमी में )
बीकानेर संभाग.........औसत बरसात.........अब तक बरसात अंतर (कम या अधिक प्रतिशत में )
बीकानेर.................. 164.70..................152.44................- 7.4
चूरू ................... 226.30 ...............258.06...................14
श्रीगंगानगर ..................147.20 ..................72.56 ..................- 50.7
हनुमानगढ..................194.10..................94.29.................. 0.1
बीकानेर संभाग..................13.08..................169.34..................- 7.5
..................
जोधपुर संभाग
जोधपुर.................. 197.20 .................. 117.43.................. - 40.5
बाड़मेर.................. 175.30 .................. 86.50.................. - 50.7
जैसलमेर.................. 118.00 ..................145. 83.................. 23.6
जालौर.................. 270.80.................. 124.03 .................. -54.2
पाली .................. 312.60 .................. 220.94 .................. - 29.3
सिरोही .................. 575.30.................. 236.67 .................. -58.9
जोधपुर संभाग ..................274.87.......... 155.23.................- 43.5
.....................
अजमेर संभाग
अजमेर .................. 294. 40 .................. 309. 78 .................. 5.2
भीलवाड़ा.................. 401.10.................. 314.50.................. - 21.6
नागौर.................. 252.90 .................. 249.08.................. -1.5
टोंक.................. 389.20.................. 517.63 .................. 33.0
अजमेर संभाग.................. 334.40 .................. 347.75 .................. 4
................
भरतपुर संभाग
भरतपुर .................. 357.20.................. 396.46 .................. 11
धौलपुर.................. 397.30.................. 449.50.................. 13.1
करौली.................. 424.40 .................. 512.25.................. 20.7
सवाई माधोपुर.................. 427.50 .................. 706.50 .................. 65.3
भरतपुर संभाग.................. 401.60.................. 516.18 .................. 28.5
......................
जयपुर संभाग
जयपुर .................. 354.80.................. 398.63.................. 12.4
अलवर.................. 372.90.................. 372. 76 .................. 0.0
दौसा.................. 412.60.................. 484.13.................. 17.3
झुंझुंनू.................. 287.40.................. 235.75.................. -18
सीकर ..................288.80 .................. 297.50.................. 3
जयपुर संभाग .................. 343.30.................. 357.75.................. 4.2
......................
कोटा संभाग
कोटा .................. 49.050.................. 879.89.................. 79.4
बारा..................ं 531.10.................. 1025.38 .................. 93.1
बूंदी.................. 437.20 .................. 713.67 .................. 63.2
झालावाड..................़ 548.50.................. 826.65.................. 50.7
कोटा संभाग.................. 501.83 .................. 861.39.................. 71.7
...............
उदयपुर संभाग
उदयपुर.................. 395.70.................. 228.60 .................. -42.2
बांसवाड़ा.................. 560.20 .................. 396.79 .................. -29.2
चित्तौडगढ़़.................. 464.30.................. 415.55 .................. -10.5
डूंगरपुर.................. 424.00.................. 237.08.................. - 44.1
प्रतापगढ़.................. 566.60.................. 643.40 .................. 13.6
राजसमंद .................. 344.10 .................. 235.86 .................. -31.5
उदयपुर संभाग.................. 459.15 .................. 359.55.................. -21.7
.........
सम्पूर्ण राजस्थान.................. 357.70.................. 358.21.................. 0.1
....................
Updated on:
17 Aug 2021 07:36 am
Published on:
16 Aug 2021 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
