
चोरी का मोबाइल और उसे खरीदने वाला बदमाश गिरफ्तार
माणक चौक थाना पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर और मोबाइल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से सात मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस का मानना है कि बदमाशों से और भी मोबाइल बरामद किए जा सकते हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ती मोबाइल चोरी को देखते हुए एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी डॉ हेमन्त जाखड़ और थानाधिकारी राण सिंह सोढा, एसआई हरिओम सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने चोरी गए मोबाइलों के सीसीटीवी फुटेज देखकर उनका रूट चार्ट बनाया।
इस तरह पकड़े गए बदमाश
पुलिस को पता चला कि लोधो का मोहल्ला सांगानेरी गेट में रहने वाला एक व्यक्ति लगातार माणक चौक से मोबाइल चोरी की वारदात कर रहा है। इस पर पुलिस ने मोबाइल चोर लोधो का मोहल्ला एमडी रोड निवासी प्रिन्स उर्फ गोलू और मोबाइल खरीदने के मामले में सुभाष चौक निवासी अरमान अली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराए हुए सात मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदात करनी कबूल की है। पुलिस उनसे पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही हैं।
Published on:
22 Jan 2023 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
