3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Stop Diarrhoea Campaign : डायरिया से बच्चों की मौत रोकने की पहल, चिकित्सा विभाग ने बनाई व्यापक योजना

Clean Drinking Water : 1 जुलाई से स्टॉप डायरिया अभियान शुरू, छोटे बच्चों को मिलेगा घर-घर उपचार,ओआरएस-जिंक के सहारे दस्त रोग पर वार, राज्यभर में चलेगा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 30, 2025

Diarrhoea Patients News

Diarrhoea Patients News

Diarrhoea Prevention: जयपुर। प्रदेशभर में दस्त रोग से होने वाली बीमारियों और बच्चों की मृत्यु दर को कम करने के लिए 1 जुलाई से स्टॉप डायरिया अभियान की शुरुआत की जा रही है। यह अभियान 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई और समय पर इलाज के प्रति जन-जागरूकता फैलाना है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि इस अभियान की थीम होगी – "डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान"। इस थीम के तहत राज्यभर में चिकित्सा विभाग विभिन्न जनहितकारी गतिविधियों का आयोजन करेगा।


यह भी पढ़ें: खुशखबरी: कर्ज में डूबे किसानों को राहत, 30 जून तक भुगतान पर मिलेगा 100% ब्याज माफ

इस अभियान में कई विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जैसे – महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जलदाय विभाग, ग्रामीण विकास और नगरीय विकास विभाग। इन विभागों के सहयोग से घर-घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएंगी।

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि पांच वर्ष से छोटे बच्चों की मृत्यु का एक बड़ा कारण दस्त रोग है, जिससे 4.1% बच्चों की जान चली जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए आशा सहयोगिनियां घर-घर जाकर 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दो ओआरएस पैकेट और 14 दिन की जिंक टेबलेट देंगी। दस्त होने पर इनका तुरंत उपयोग करने की सलाह भी दी जाएगी।

सभी जिलों के कलेक्टर्स और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इस अभियान के सफल संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही, चिकित्सा संस्थानों और आंगनवाड़ीकेन्द्रों पर ओआरएस और जिंक कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे ताकि ज़रूरतपड़ने पर तुरंत उपचार संभव हो सके।

यह अभियान बच्चों की सेहत के प्रति एक संवेदनशील और सराहनीय कदम है, जो समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को भी बढ़ावा देगा।

यह भी पढ़ें: Good News: बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक, जून में ही 10 दिन की सप्लाई का हो गया जुगाड़