
जयपुर . एक हफ्ते पहले आए तूफान ने फलों के राजा का स्वाद भी बिगाड़ दिया है। आम उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते पहले आए तूफान ने आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। इसका असर राजधानी के आम के बाजार में भी दिखना शुरू हो गया है। मंडी हों या बाजार, सभी जगह विभिन्न वेराइटी के आम 25-40 फीसदी महंगे दाम पर बेचे जा रहे हैं। व्यापारियों के अनुसार पहले बेमौसम की बारिश और अब तूफान ने आम को नुकसान पहुंचाया है। एेसे में आवक प्रभावित हो रही है।
यूपी में फसल को भारी नुकसान पके नहीं, जमीन पर गिरी केरियां
तूफान के कारण आम बिना पके ही जमीन पर गिर गए। उत्तरप्रदेश से बड़ी मात्रा में कैरियों की आवक हो रही है। लालकोठी, मुहाना मंडी आदि में आम के साथ केरियां भी बड़ी मात्रा में आई हैं। तूफान का असर आम की मिठास पर भी देखा जा रहा है। बाजार में फिलहाल सफेदा, हापुस, तोतापुरी, सिंदूरी ज्यादा मात्रा में हैं जबकि यूपी का लंगड़ा व दशहरी का अब तक इंतजार है।
सफेदा की ज्यादा डिमांड
मुहाना मंडी में आम के विक्रेता नवल किशोर अग्रवाल का कहना है कि बाजार में सफेदा आम की मांग ज्यादा है। हापुस, सिंदूरी, सफेदा, तोतापुरी भी लोग खरीदना पसंद कर रहे हैं, लेकिन तेज कीमतों के कारण कम मात्रा में ही खरीद रहे हैं।
तरबूज की भी आवक तेज
गर्मी में तरबूज और नामधारा खरबूजा की भी आवक होने लगी है। तरबूज और खरबूजा का मुहाना मंडी में रोजाना 30 टन माल आ रहा है।
यह है कीमत आम थोक खुदरा
सफेदा 30-40-70
हापुस 100-120-230-260
सिदूरी 35-45-70
बादाम 50-70
लंगड़ा 70-100
(भाव रुपए प्रति किलो में)
नुकसान
राहुल तंवर, अध्यक्ष, फल-सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट ने कहा की बारिश, ओलावृष्टि और तूफान ने फसल को नुकसान पहुंचाया है। इससे थोक में दाम सिर्फ 15 से 20 प्रतिशत बढ़े हैं, लेकिन खुदरा बाजार में ये 40 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।
Published on:
12 May 2018 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
