
जयपुर जिले में यहां फ़ैल रही है रहस्मयी बीमारी, डॉक्टर्स भी हैरान नहीं कर पा रहें हैं इलाज
जयपुर. जयपुर जिले के चंदवाजी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग से लगते हुई ग्राम पंचायत लखेर में फार्म कि ढांणी में रहने वाले जगदीश प्रसाद यादव का परिवार करीब 3 माह से एक गम नाम बीमारी से ग्रषित है, जिसका ना तो चिकित्सक नाम पता कर पाए हैं और ना ही उसक इलाज कर पा रहें हैं। पिछले तीन महीने से पूरा परिवार इस बिमारी से ग्रस्त हैं। जगह-जगह इलाज करवाने पर भी बिमारी का पता नहीं लग पाया।
सबसे पहले यह बीमारी जगदीश यादव के दो पशुओ को हुई थी। जिसके कारण पशुओ के नाखूनों में मवाद भरने लगी और फिर धीरे-धीरे नाख़ून उतरने लगे इतनाही नहीं पशुओं को चारा खाने में काफी दिक्क्त होने लगी।जिसके बाद जगदीश ने चंदवाजी स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में पशुओं का क्लिनिकल ईलाज करवाया लेकिन उसके के बाद बीमारी से ग्रषित दोनो शुओं की दो माह में ईलाज के दौरान ही मृत्यु हो गयी। उसके बाद यह बीमारी पशुओ से मनुष्य में प्रवेश करते हुए उस परिवार के सदस्यों को होने लगी।
परिवार के ग्रसित सदस्यों के नाख़ून में गलन होकर नाख़ून धीरे धीरे उतरने लगे और सर के बाल भी धीरे धीरे उड़ने लगे है। इस बीमारी ने 3 माह में परिवार के दो दर्जन लोगों को अपनी जकड़न में ले लिया हैं। जगदीश प्रसाद ने बताया की राजकीय अस्पताल मनोहरपुर, राजकीय अस्पताल चंदवाजी,निम्स हॉस्पिटल, एसएमएस अस्पताल जयपुर और कई जगह क्लिनिकल ईलाज और खून और शरीर की कई प्रकार की जांच करवाई लेकिन किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं निकली और न ही अभी तक चिकित्सक इस बीमारी का नाम पता लगा पाए है। ऐसे में वे इसका ईलाज करने में भी असमर्थ है।
बीमारी से ग्रषित पूरा परिवार समय पर बीमारी का ईलाज नहीं मिलने से काफी सदमे में है। जिसके कारण परिवार अपना घर और कृषि छोड़कर दूसरी जगह पलायन करने पर मजबूर हो रहा है। यहां के चिकित्सक और पशु चिकित्सक का कहना है इनके पशुओ मनुष्यों की जांच करवाई है लेकिन किसी प्रकार का कोई रोग या बीमारी इनकी जांचो में सामने नहीं आई है। परिवार के मुखिया जगदीश प्रसाद यादव ने इस दौरान एसएमएस अस्पताल की प्रयोगशाला में पीने के पानी का सैंपल भी जांच करवाया है उसमे भी कोई खराबी नहीं आई है।
Published on:
08 Aug 2018 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
