जयपुर। परकोटे में गंदी गलियों को साफ करने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। भले ही निगम की ओर से 90 फीसदी गंदी गलियों को साफ करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन गलियों में भरा कचरा काम की हकीकत बताने के लिए काफी है।
दरअसल, 5400 गलियों को साफ करने का काम निगम ने 25 करोड़ रुपए में दिया है। लेकिन, निगम के अधिकारी निगरानी नहीं कर पा रहे और कम्पनी मनमानी कर रही है।
आलम ये
-15 दिन तक मुख्य सडक़ पर पड़ा रहता है कचरा
-11 वर्ष बाद परकोटे की गंदी गलियों को साफ करने का काम हुआ है शुरू
-80 फीसदी गलियों को साफ करने का दावा कर रहा है निगम