23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mental health day 2023: नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश: ‘महिलाएं मानसिक विकार को छिपाए नहीं, खुलकर बताएं’

महिला परिवार की धुरी है, परंतु उसके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अभी भी बात नहीं की जाती है। आज भी कई तरह की भ्रांतियां हमारे समाज में व्याप्त हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Oct 09, 2023

mental health day 2023: नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश: 'महिलाएं मानसिक विकार को छिपाए नहीं, खुलकर बताएं'

mental health day 2023: नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश: 'महिलाएं मानसिक विकार को छिपाए नहीं, खुलकर बताएं'

जयपुर। डिसोसिएटिव डिसऑर्डर, प्रसव के बाद होने वाले अवसाद या अत्यधिक उत्तेजना, आत्मघाती विचार, घरेलू हिंसा से अधिकांश महिलाएं जूझ रही हैं। समाज में मानसिक विकार को सिर्फ जागरूकता से ही दूर किया जा सकता हैै। इसी संदेश को छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया।

राजधानी जयपुर में गौतम हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर, मेंटल हेल्थ फाउंडेशन, एमिटी यूनिवर्सिटी एवं रिसर्च एजुकेशन एंड सर्विस ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक 'महिला एवं मानसिक स्वास्थ्य' का आयोजन पौंडरिक उद्यान, ब्रह्मपुरी में किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉक्टर अनीता गौतम ने बताया कि महिला परिवार की धुरी है, परंतु उसके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अभी भी बात नहीं की जाती है। आज भी कई तरह की भ्रांतियां हमारे समाज में व्याप्त हैं। उन्ही भ्रांतियां को दूर कर मानसिक विकारों के बारे में इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया है। जैसे डिसोसिएटिव डिसऑर्डर, प्रसव के बाद होने वाले अवसाद या अत्यधिक उत्तेजना, आत्मघाती विचार, घरेलू हिंसा आदि। मानसिक विकार से ग्रस्त मरीज झाड़ फूंक एवं बाबा के पास जाने के बजाय उचित मनोचिकित्सक एवं मनोवैज्ञानिक सलाह से ठीक होकर समाज के मुख्य धारा में सम्मिलित हो सकता है।