25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर घर आना महंगा, कंफर्म टिकट की मारामारी, आसमान छूने लगा हवाई किराया

इस बार दिवाली मनाने घर आना जाना महंगा साबित हो रहा है। कारण कि अभी से ट्रेनों में कंफर्म सीट को लेकर मारमारी चल रही है।

2 min read
Google source verification
struggle for confirmed seat in train on diwali 2023

जयपुर। इस बार दिवाली मनाने घर आना जाना महंगा साबित हो रहा है। कारण कि अभी से ट्रेनों में कंफर्म सीट को लेकर मारमारी चल रही है। दूसरी ओर एयरलाइन कंपनियों ने भी उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। अभी जयपुर से पुणे, बेंगलुरु समेत कई शहरों का हवाई किराया 10 हजार पार पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को परिवार के साथ आना जाना काफी महंगा पड़ेगा।

एयरलाइन कंपनियां दिवाली मनाएगी क्योंकि त्योहारी सीजन के बाद शादियों का सीजन फिर पयर्टन सीजन शुरू हो जाएगा। नए साल के आगमन से लेकर मकर संक्रांति तक ऐसा ही रहेगा। माजरा ये है कि जयपुर से मुंबई, पुणे, अहदाबाद, सूरत, पटना, गुवाहाटी, बांद्रा टर्मिनस, जम्मू, चंडीगढ़, हैदराबाद, पुरी, चेन्नई समेत लंबी दूरी की ट्रेनों में अभी से दिवाली के लिए रिजर्वेशन में लंबी वेटिंग शुरू हो गई हैं। नाममात्र ही ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल पा रहा है। ज्यादातर स्थिति ये है कि स्लीपर ही नहीं थर्ड, सैकण्ड व फस्र्ट एसी में वेटिंग मिल रही है।

कुछ ट्रेनों में भी से नोरूम की स्थिति भी देखी जा रही है। इनके अलावा कई जोनल रेलवे में तकनीकी कार्य के चलतेे रेलयातायात प्रभावित है। इस स्थिति में लोग विकल्प के तौर पर हवाई सफर करने का मन बना रहे हैं लेकिन उन्हें इसमें भी परेशानी हो रही है। कारण कि हवाई किराया अभी से आसमान छू रहा है। जिससे ज्यादातर लोगों को परिवार के साथ हवाई सफर से भी वंचित होना पड़ रहा है। जो लोग टिकट बुक कर रहे हैं उन्हें अभी से दो से तीन गुना किराए में बुकिेंग करनी पड़ रही है। दिवाली के एक सप्ताह बाद तक भी ऐसा ही देखा जा रहा है। एक एयरलाइन कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि किराए में और वृद्धि की संभावना है।

विंटर शिड्यूल में शुरू होगी नई फ्लाइट्स
-त्योहारी सीजन के साथ ही पर्यटन व शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। साथ ही इस माह के अंत में विंटर शिड्यूल भी लागू हो जाएगा। जिसमें कुछ नए शहरों से भी कनेक्टिविटी जुड़ जाएगी। नई फ्लाइट शुरू होगी तो, शुरुआती में उनमें किराया भी ज्यादा ही होगा।

जयपुर से दिवाली पर हवाई सफर इतना महंगा

शहर किराया

पुणे 4939 से 10912 रुपए

बेंगलुरु 7177 से 10432 रुपए

कोलकाता 7999 से 9756 रुपए

उदयपुर 3841 से 9351 रुपए

अहमदाबाद 4723 से 8681 रुपए

हैदराबाद 5320 से 8043 रुपए