
क्लास में कुछ ऐसा कर रहा था छात्र, देखते ही शिक्षक ने की जमकर पिटाई, थाने में दर्ज हुआ मामला
जयपुर
सांगानेर सदर थाना इलाके में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने एक छात्र की पिटाई ( student beating case in jaipur ) कर दी। परिजनों की शिकायत ( child beating in school) मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि छात्र का मेडिकल करवा दिया गया है। जल्द ही चालान पेश किया जाएगा।
यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )
इस मामले में पुलिस ( jaipur police ) ने बताया कि वैष्णव विहार बासड़ी मीणा की ढाणी निवासी गोपाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि छात्र टिंकू लाखना स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल की दूसरी कक्षा में पढ़ता है। 24 सितंबर को वह अपने दोस्त के साथ कक्षा में बात कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक महेन्द्र ने छात्र की डंडे से पिटाई ( beating in school ) कर दी। जिससे छात्र की कमर और हाथ-पैरों में चोट आ गई।
शिक्षक को हटा दिया है...
स्कूल निदेशक कल्याण सहाय का कहना है कि शिक्षक कई बार नामसमझी कर जाते हैं। परिजनों की शिकायत के बाद में शिक्षक को हटा दिया गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
13 Oct 2019 01:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
