
जयपुर. स्कूल में पीटीआइ की प्रताडना से परेशान होकर आत्महत्या करने वाला छात्र नितान्त राज (14) पुत्र राजकुमार लाटा कृष्णा विहार अजमेर रोड सोडाला का रहने वाला था। वह नेवटा स्थित सेंट जेवियर स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। 26 अप्रेल को उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पिता राजकुमार ने बताया कि पढ़ाई में खुद अपडेट रहने वाला नितांत खेलकूद में भी अव्वल था। क्रिकेट व बॉस्केट बॉल खेलने का शौकिन नितांत स्कूल में बास्केट बॉल का कप्तान भी बनने वाला था।

ऑटो मोबाइल की दुनिया में दिलचस्पी रखते हुए वह बिजेनसमैन बनना चाहता था।

अभिभावकों का आरोप है कि पीटीआइ जिओ ने निशांत को प्रताडि़त किया, इसलिए उसने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि नितान्त के परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग है।

स्कूल प्रशासन ने मामला दर्ज होने पर आरोपित पीटीआई को निलम्बिंत कर दिया है। सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फादर जोन रवि ने बताया कि मामले की जांच के लिए स्कूल प्रशासन की ओर से पांच सदस्यों की कमेटी का गठन भी किया गया है।