18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Student union election: ABVP और NSUI में बगावत के सुर, उलझ न जाएं समीकरण!

Rajasthan University Student union election 2019 : एबीवीपी और एनएसयूआइ दोनों ने घोषित किए पैनल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Aug 21, 2019

Student union election: ABVP और NSUI में बगावत के सुर, उलझ न जाएं समीकरण!

Student union election: ABVP और NSUI में बगावत के सुर, उलझ न जाएं समीकरण!

जया गुप्ता / जयपुर.Student Union Election 2019 : राजस्थान विश्वविद्यालय ( RU Jaipur ) के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआइ दोनों छात्र संगठनों ने शेष पदों पर भी बुधवार को उम्मीदवार घोषित कर दिए। एबीवीपी ने महासचिव पद पर अरुण शर्मा, संयुक्त सचिव पर किरण मीणा को टिकट दिया है।

एनएसयूआइ ( NSUI announced panels ) ने उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका मीणा, महासचिव पद पर महावीर गुर्जर, संयुक्त सचिव पर लक्ष्मीप्रताप खंगारोत को उम्मीदवार बनाया है। दोनों संगठनों में बगावत के सुर भी उठ रहे हैं। एनएसयूआइ से मुकेश चौधरी और एबीवीपी ( ABVP announced panels) से नितिन शर्मा ने विवि में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने खड़े होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इससे दोनों संगठनों के समक्ष मुश्किलें खड़ी हो रही हैं।

गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों से विश्वविद्यालय ( Rajasthan University Jaipur ) में बागी प्रत्याशियों ने ही चुनाव जीता है।


52 लाख में टिकट बेचने का आरोप

एनएसयूआइ में अध्यक्ष पद पर टिकट नहीं मिलने से नाराज मुकेश चौधरी ने संगठन के पदाधिकारियों पर 52 लाख रुपए में टिकट बेचने के आरोप लगाए हैं। मुकेश का आरोप है कि पदाधिकारियों ने उनसे 52 लाख रुपए मांगे। यह राशि नहीं दी तो दूसरे को टिकट दे दिया। संगठन ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जो केवल बारहवीं कक्षा पास है। हालांकि एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रवक्ता जसविंदर चौधरी ने आरोपों को निराधार बताया है।

जिसके खिलाफ मामला दर्ज कराया, उसे मिला टिकट

पिछली 13 अगस्त को शक्ति प्रदर्शन के दौरान आपसी टकराव के बाद एबीवीपी के प्रदेश मंत्री हुश्यार मीणा ने संगठन के ही सदस्य अरुण शर्मा के खिलाफ गांधीनगर थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया था। अब मामला वापस लेकर अरुण को महासचिव पद का उम्मीदवार बनाया गया है।


आज भरेे जाएंगे नामांकन

छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन गुरुवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक भरे जाएंगे। अपेक्स पदों के प्रत्याशी संबंधित विभाग या कॉलेज में नामांकन दाखिल करेंगे। कॉलेजों के उम्मीदवार संबंधित कॉलेज में नामांकन भरेंगे। दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी।