31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी बोले.- निहरिका एनएसयूआई के झंडे के मजबूत करने का काम करेंगी

छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का कहना है कि निहरिका हमारी छोटी बहन है। हमारी कार्यकर्ता हैं हमें उम्मीद करते हैं कि वह पार्टी के प्रति समर्पण दिखाएंगी और एनएसयूआई के झंडे के मजबूत करने का काम करेंगी।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 18, 2022


जयपुर।
छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का कहना है कि निहरिका हमारी छोटी बहन है। हमारी कार्यकर्ता हैं हमें उम्मीद करते हैं कि वह पार्टी के प्रति समर्पण दिखाएंगी और एनएसयूआई के झंडे के मजबूत करने का काम करेंगी। एनएसयूआई की ओर से राजस्थान विवि छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए रितु बराला को प्रत्याशी बनाए जाने के फैसले के बाद निहारिका जोरवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चौधरी ने कहा कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्र शक्ति की दिन रात सेवा की और उन्हेें मजबूत करने का काम किया। इसी कड़ी में पार्टी की कार्यकर्ता रितु बराला सबसे अग्रिम पंक्ति पर रही हैं। जिसके चलते उन्हें टिकट दिया गया। उन्होंने कहा कि दरअसल छात्रों मांग के आधार पर इस बार टिकट का ऐलान किया है। मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि छात्र रितु बराला को भारी वोटों से जीत दिलाएंगे। वहीं निहारिका के निर्दलीय चुनाव लडऩे पर भी अभिषेक ने कहा कि निहारिका हमारी बहन और एनएसयूआई परिवार की सदस्य हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेगी।