
Viral News : सोशल मीडिया पर आजकल कुछ भी कभी भी अचानक से वायरल हो जाता है। हाल में एक बच्चे का लिखा निबंध ही वायरल हो रहा है। ये निबंध इतना जबरदस्त लिखा गया है कि इसे पढ़कर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। दरअसल एक टीचर ने छात्र को मेले के विषय पर निबंध लिखने को दिया। इसके बाद छात्र ने मेले को लेकर अपना स्वयं का इतना जबरदस्त अनुभव लिखा, जिसे पढ़कर हर कोई लोटपोट हो रहा है। छात्र ने सबसे पहले स्टार एक्टर आमिर खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म मेला के एक गाने की पंक्ति लिखी, 'मेला दिलों का आता है, आके चला जाता है।' उसके बाद भी छात्र ने मेले को लेकर काफी कुछ लिखा है।
छात्र का ये निबंध सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूज़र्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, 'बड़े होकर व्लागर बनेगा', दूसरे यूज़र ने लिखा 'सुपरवाइजर बनेगा', वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'यही लोग आगे चलकर देश को तरक्की पर ले जाएंगे।
Updated on:
16 May 2024 02:57 pm
Published on:
16 May 2024 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
