
कॅरियर फेयर 'एजुफेस्ट 2023'- युवाओं के सपनों को मिले उम्मीदों के पंख
जयपुर. राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रदेश के सबसे बड़े एजुकेशन और कॅरियर फेयर 'एजुफेस्ट 2023Ó का रविवार को समापन हुआ। तीन दिवसीय फेयर एग्जीबिशन ग्राउंड, अरावली मार्ग, शिप्रापथ, मानसरोवर में आयोजित किया गया। फेयर में देश की नामी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थानों ने हिस्सा लिया और विद्यार्थियों एवं उनके पैरेंट्स की क्वेरीज के जवाब दिए। एजुफेस्ट में देशभर से आए स्टूडेंटïस को कॅरियर और एडमिशन से जुड़े हर सवाल का जवाब मिला। अभिभावकों और विद्यार्थियों ने देश के नामी संस्थानों को एक छत के नीचे लाने और परेशानियों का हल उपलब्ध कराने के लिए पत्रिका का आभार जताया।
फेस्ट में विद्यासागर इंस्टीट््यूट जयपुर के चेयरमैन सीए आर.सी.शर्मा ने 'कॅरियर इन कॉमर्स, सीए, सीएमएÓ विषय पर जानकारी दी, जिसमें स्टूडेंट््स ने बढ़-चढ$कर हिस्सा लिया। सेशन में शर्मा ने कहा कि जीएसटी आने के बाद सीए में बहुत स्टूडेंट आ रहे हैं। नीट, जेईई, इंजीनियङ्क्षरग जैसे कोर्स में सफल न हो पाने वाले छात्रों की भागीदारी इस कोर्स में लगातार बढ़ती जा रही है।
ये हैं प्रायोजक
मुख्य प्रायोजक ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी थी। को-स्पॉन्सर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, स्वामी केशवानंद इंस्टीट््यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एवं ग्रामोत्थान, ग्लोबल इंस्टीट््यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आईआईएचएमआर यूूनिवर्सिटी रहे। एसोसिएट स्पॉन्सर-पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियङ्क्षरग, अपेक्स यूनिवर्सिटी थे। नॉलेज पार्टनर जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, एजुकेशन पार्टनर जगन्नाथ यूनिवर्सिटी थे। को-पावर्ड बाय वीएसआई ग्रुप, कॅरियर एक्सपर्ट बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज था। एडमिशन पार्टनर कॉलेज देखो डॉट कॉम था।
ये रहे पार्टिसिपेंट
फेयर में यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियङ्क्षरग एंड मैनेजमेंट, जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, महर्षि अरङ्क्षवद यूनिवर्सिटी जयपुर, एस आर एम यूनिवर्सिटी गाजियाबाद, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी बेंगलुरु, चितकारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, एमआईटी वर्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे, ङ्क्षपपरि ङ्क्षचचवड यूनिवर्सिटी पुणे, आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियङ्क्षरग टेक्नोलॉजी एंड आईटी, पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज, आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्नोलॉजी, अग्रवाल शिक्षा समिति, सेंट विल्फ्रेड्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, इंडियन इंस्टीट््यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिजाइन, जयपुर बालाजी कॉलेज, आयोजन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, श्री महावीर कॉलेज, एसएसजी पारीक पीजी कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज, स्टेट इंस्टीट््यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, गुजरात इंटरनेशनल इंस्टीट््यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, इंस्टीट््यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्नोलॉजी, सम्यक सिविल सर्विसेज इंस्टीट््यूट, इंस्टीट््यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया, न्यूरॉनस एजुकेशनल सर्विस शामिल होंगे। फेयर में डेयरी पार्टनर पॉयस डेयरी, वॉयस ऑफ एजुफेस्ट 95 एफएम तडका, आउटडोर पार्टनर प्लेनेट आउटडोर थे।
सीए कोर्स में स्टूडेंट््स की बढ़ रही भागीदारीफेस्ट में विद्यासागर इंस्टीट््यूट जयपुर के चेयरमैन सीए आर.सी.शर्मा ने 'कॅरियर इन कॉमर्स, सीए, सीएमएÓ विषय पर जानकारी दी, जिसमें स्टूडेंट््स ने बढ़-चढ$कर हिस्सा लिया। सेशन में शर्मा ने कहा कि जीएसटी आने के बाद सीए में बहुत स्टूडेंट आ रहे हैं। नीट, जेईई, इंजीनियङ्क्षरग जैसे कोर्स में सफल न हो पाने वाले छात्रों की भागीदारी इस कोर्स में लगातार बढ़ती जा रही है।
Published on:
22 May 2023 12:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
