जयपुर। कॉलेज शिक्षा विभाग की सामान्य ज्ञान परीक्षा 13 जुलाई को होगी। परीक्षा के लिए आवेदन पांच जुलाई तक किए जा सकेंगे। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी। कॉलेज आयुक्तालय के अनुसार यह परीक्षा राज्यस्तरीय होगी। जिसमें शैक्षणिक सत्र 2018-19 में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं इस शैक्षणिक सत्र 2019-20 में भी 30 जून 2019 तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा के लिए आवेदन कॉलेज शिक्षा विभाग की वेबसाइट से अपलोड कर अभ्यर्थी पांच जुलाई तक ऑफलाइन ही कॉलेज में जमा करवा सकेंगे। हालांकि इससे पहले आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 जून थी, लेकिन इसे बढ़ाया गया है। परीक्षा में राज्य, जिला और कॉलेज स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जाएगा।