27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरयू के घूमर महोत्सव में आए विदेशी और बाहरी राज्यों के स्टूडेंट्स ने पिंकसिटी की जानी संस्कृति, देखे पर्यटन स्थल

राजस्थान विश्वविद्यालय के घूमर महोत्सव में नेपाल के अलावा कई राज्यों से आए स्टूडेंट्स ने किया जयपुर भ्रमण, आरयू कैंपस में संस्कृति वेशभूषा में भी किया मार्च

less than 1 minute read
Google source verification
आरयू के घूमर महोत्सव में आए विदेशी और बाहरी राज्यों के स्टूडेंट्स ने पिंकसिटी की जानी संस्कृति, देखे पर्यटन स्थल

आरयू के घूमर महोत्सव में आए विदेशी और बाहरी राज्यों के स्टूडेंट्स ने पिंकसिटी की जानी संस्कृति, देखे पर्यटन स्थल

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से 18वें अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव घूमर (18th International Youth Festival Ghoomar) में नेपाल के अलावा कई राज्यों से आए स्टूडेंट्स को शुक्रवार को जयपुर भ्रमण कराया गया। टीम के लोगों ने बिरला मंदिर, आमेर किला, हवामहल, जलमहल, कनक घाटी, अल्बर्ट हॉल देखा। बाहर से आए स्टूडेंट्स ने कहा कि जयपुर की संस्कृति इतनी प्यारी है कि कोई भी व्यक्ति यहां आता है तो उसकी सराहना किए बगैर नहीं रह सकता।

इससे पहले छात्र-छात्राओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस में संस्कृति वेशभूषा में मार्च किया। रंगे-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों ने मार्च से हर किसी का दिल जीत लिया। इस मौके से छात्र-छात्राओं ने बताया कि बाहर से जब वह किसी दूसरे राज्य में जाते हैं तो वहां की संस्कृति से रूबरू होते हैं। यही मौके होते हैं, जब हम एक-दूसरे की संस्कृति को अच्छे से जान सकते हैं। कई कलाकारों ने कहा कि कोरोना की वजह से उन्हें दो साल घर में बैठना पड़ा, यह किसी जेल से कम नहीं था। कलाकारों को अब घर में बिठा कर नहीं रख सकते।

जितना सोचा, उससे कहीं ज्यादा अच्छा निकला जयपुर

नेपाल से आए छात्र-छात्राओं ने कहा कि जयपुर के बारे में जितना सोचा था, वह उससे कहीं ज्यादा अच्छा है। यहां के लोगों में एक-दूसरे के प्रति इतना प्रेम है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। भले ही हम नेपाल से हों, लेकिन यहां आने के बाद हमें ऐसा अहसास हुआ, जैसे हम अपने ही देश में हैं। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. नरेश मलिक, कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अंजलिका शर्मा एवं सह संयोजक डॉ. अमिता राज गोयल, स्टूडेंट््स ईवेंट कॉर्डिनेटर कुश कुमार शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।