
मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के उन्नत भारत अभियान टीम के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम कार्यक्रम में ओडिशा से आए 45 स्टूडेंट्स ने बस्सी तहसील के बूड़थल गांव में घर-घर जाकर राजस्थान की संस्कृति, खेती, पशुपालन एवं रहन-सहन से रूबरू हुए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के इनोवेशन के द्वारा समाधान पर भी चर्चा की। स्टूडेंट वेलफेयर के डीन महेश कुमार जाट ने युवा संगम के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें स्टूडेंट्स ने एक-दूसरे की संस्कृति को समझा। बुधवार को कैम्पस में वेलनेस सेशन, ब्लॉक प्रिंटिंग वर्कशॉप भी हुई। वर्कशॉप, उत्कीर्ण लकड़ी के ब्लॉकों के माध्यम से प्रिंटिंग पैटर्न की प्रक्रिया सीखने में सहायक थी।
17 मई 2023 तक सुबह 7 बजे वेलनेस सेशन शुरू हुआ, जो 8 बजे तक चला। आचार्य भवन के गर्ल्स डाइनिंग हॉल में सुबह 9 से 11 बजे तक ब्लॉक प्रिंटिंग वर्कशॉप में प्रतिनिधियों ने आनंद लिया। यह कार्यशाला उत्कीर्ण लकड़ी के ब्लॉकों के माध्यम से प्रिंटिंग पैटर्न की प्रक्रिया सीखने में सहायक थी। इसे कपड़ा मुद्रण के सभी तरीकों में सबसे पुराना सरल और सबसे धीमा कहा जाता है लेकिन अत्यधिक कलात्मक परिणाम देने में सक्षम है। इसके बाद 11 से 1 बजे तक उन्होंने परिसर में स्थित एमआईआईसी का दौरा किया। जो सभी इच्छुक उद्यमियों के बीच ज्ञान आधारित नवाचार और उद्यमिता की कल्पना ,एहसास बढ़ावा देने और पोषण करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
उन्होंने खरीदारी और दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए दोपहर 4 बजे तक वर्ल्ड ट्रेड पार्क और गौरव टावर की यात्रा की। शाम 6 बजे सभी प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण में भाग लिया।
दिन का समापन 7 बजे समापन समारोह के साथ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती उषा शर्मा मुख्य सचिव राजस्थान सरकार और निदेशक एमएनआईटी जयपुर प्रोफेसर एनण्पीण्पाढ़ी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। श्री सीता राम लांबा अध्यक्ष राजस्थान युवा बोर्ड और श्री अभिनव बांठिया अध्यक्ष सीआईआई राजस्थान चैप्टर कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि थे।
Updated on:
18 May 2023 02:28 pm
Published on:
18 May 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
