8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टूडेंट्स ने शेयर किए अनुभव

कॉलेज से जुड़े अपने अनुभवों को स्टूडेंट्स ने शेयर किया तो कई बातों को सुनकर फैकल्टीज भी दंग रह गई। स्टूडेंट्स ने कॉलेज में बिताए यादगार पलों को बखूबी अपने अंदाज में बयां कर पूरे समारोह का रंग जमा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 12, 2021

स्टूडेंट्स ने शेयर किए अनुभव

स्टूडेंट्स ने शेयर किए अनुभव


सुनाई खट्टी मीठी यादें
एल्युमिनाई मीट आयोजित
जयपुर
कॉलेज से जुड़े अपने अनुभवों को स्टूडेंट्स ने शेयर किया तो कई बातों को सुनकर फैकल्टीज भी दंग रह गई। स्टूडेंट्स ने कॉलेज में बिताए यादगार पलों को बखूबी अपने अंदाज में बयां कर पूरे समारोह का रंग जमा दिया। मौका था जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी की एल्युमिनाई मीट समारोह का। इस दौरान वर्ष 2021 पासआउट बैच के स्टूडेंट्स ने कॉलेज में गुजरे पलों को याद किया। इस अवसर पर फैकल्टीज ने भी अपने स्टूडेंट्स की खास बातों को शेयर किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने भी बच्चों को उनके कॅरियर को लेकर गाइड किया तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अपडेट रहने के गुर सिखाए। कार्यक्रम में 2016 बैच की गोल्ड मेडलिस्ट प्रियल जैन के साथ ही विभिन्न बैचों के स्टूडेंट्स ने शिरकत की तथा वर्तमान में मार्केट में उपलब्ध अवसर एवं चुनौतियों के बारे में जूनियर्स को जानकारी दी। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. धीरज सांघी एवं आईईटी डायरेक्टर डॉ. संजय गोयल ने भी स्टूडेंट्स को सक्सेस टिप्स दिए तथा उन्हें वर्तमान में बाजार में आने वाली चुनौतियों के सामने स्वयं को अपडेट रखने को कहा।