Manual Scavenging: रोक के बाद भी क्यों खत्म नहीं हो रहा हाथ से मैला ढोना, स्टडी ने बताया काला सच
जयपुरPublished: Jan 08, 2023 02:11:35 pm
एक स्टडी का दावा है कि यह बहुत अमानवीय काम है लेकिन सफाई कर्मचारी हाथ से मैला ढोना जारी रखे हुए हैं। नियोक्ता न केवल उनका शोषण करते हैं बल्कि कई बार बहुत क्रूर भी हो जाते हैं। विशेष रूप से महिला श्रमिक परिवार को बनाए रखने और अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए ऐसा करना जारी रखती हैं, इस उम्मीद में कि यह संकट उनके साथ ही खत्म हो जाए और उनके बच्चों पर इसकी छाया न पड़े।


manual scavenging
एक स्टडी का दावा है कि यह बहुत अमानवीय काम है लेकिन सफाई कर्मचारी हाथ से मैला ढोना जारी रखे हुए हैं क्योंकि नियोक्ता न केवल उनका शोषण करते हैं बल्कि कई बार बहुत क्रूर भी हो जाते हैं। विशेष रूप से महिला श्रमिक परिवार को बनाए रखने और अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए ऐसा करना जारी रखती हैं, इस उम्मीद में कि यह संकट उनके साथ ही खत्म हो जाए और उनके बच्चों पर इसकी छाया न पड़े।