13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद पर भरोसा करने और कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता-मृदुल

जयपुर के मृदुल अग्रवाल की ऑल इंडिया में पहली रैंक

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 15, 2021

खुद पर भरोसा करने और कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता-मृदुल

खुद पर भरोसा करने और कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता-मृदुल


जयपुर।
जेईई मेन एग्जाम का रिजल्ट मंगलवार देर जारी कर दिया गया। जेईई मेन में जयपुर के मृदुल अग्रवाल को ऑल इंडिया पहली रैेक हासिल हुई है। जानते हैं मृदुल से उनकी सक्सेस स्टोरी:
जेईई मेन में ऑल इंडिया में फस्र्ट रैंक प्राप्त करने वाले मृदुल अग्रवाल मूल रूप से जयपुर के है। उन्होंने फरवरी जेईई.मेन के बाद मार्च में भी 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। मार्च जेईई.मेन में मृदुल ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए। उनका कहना है कि मैं एलन में पढ़ रहा हूं। टारगेट लेकर पढ़ाई की इसलिए सफलता मिली। जो भी टॉपिक पढ़ता था उसे खत्म करने के बाद सोता था और अगले दिन की तैयारी भी करता था कि क्या पढ़ाई करनी है। आईआईटी मुंबई से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करने की चाह रखने वाले मृदुल प्रतिदिन छह से आठ घंटे तक सेल्फी स्टड करते थे। उनका कहना था कि लॉकडाउन से मुझे नुकसान नहीं फायदा हुआ। घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई की। मूवी देखने के शौकीन मृदुल के पिता उनके पिता प्रवीण कुमार एक प्राइवेट फर्म में काम करते हैं जबकि मां होम मेकर है। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देते हुए उनका कहना है कि जेईई मेन हो या फिर कोई दूसरा एग्जाम, सफलता के लिए लगन और कड़ी मेहनत जरूरी है।