
Success Story of IAS Artika Shukla : यूपीएससी एग्जाम फटाफट क्रैक करना हर एस्पिरेंट्स का सपना होता है। आईएएस अर्तिका शुक्ला, 33 साल की राजस्थान के दूदू जिले की DM हैं जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में IAS बनीं, जानिए इनकी सफलता की कहानी।

कुछ लोग एक से दो साल की तैयारी के बाद ही आईएएस बन गए, जिनमें मुख्य नाम टीना डाबी की दोस्त आईएएस अर्तिका शुक्ला का आता है।

आईएएस अर्तिका शुक्ला ने 2015 में पहले ही प्रयास में UPSC CSE क्रैक कर AIR 4 रैंक हासिल किया था।

एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने की ठान ली थी। आज 33 साल की आईएएस अर्तिका शुक्ला राजस्थान की दूदू जिले की DM हैं।

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अपने भाई के नोट्स को ही पढ़ती रहीं। हालांकि उन्हें यूपीएससी सीएसई क्वालीफाई करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ी है।

आईएएस अर्तिका शुक्ला और जसमीत सिंह को ट्रेनिग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ और 2017 में दोनों ने शादी रचाई।

IAS अफसर अर्तिका शुक्ला और जसमीत सिंह की शादी के समय की फोटो