15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

33 साल की राजस्थान की ये DM बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में बन गई थी IAS, जानिए सफलता की कहानी

Success Story of IAS Artika Shukla : यूपीएससी एग्जाम फटाफट क्रैक करना हर एस्पिरेंट्स का सपना होता है। आईएएस अर्तिका शुक्ला, 33 साल की राजस्थान की दूदू जिले की DM हैं जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में IAS बन गई थीं, जानिए इनकी सफलता की कहानी।

3 min read
Google source verification
success_story_of_ias_artika_shukla.jpg

Success Story of IAS Artika Shukla : यूपीएससी एग्जाम फटाफट क्रैक करना हर एस्पिरेंट्स का सपना होता है। आईएएस अर्तिका शुक्ला, 33 साल की राजस्थान के दूदू जिले की DM हैं जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में IAS बनीं, जानिए इनकी सफलता की कहानी।

ias_artika_shukla_photo.jpg

कुछ लोग एक से दो साल की तैयारी के बाद ही आईएएस बन गए, जिनमें मुख्य नाम टीना डाबी की दोस्त आईएएस अर्तिका शुक्ला का आता है।

ias_artika

आईएएस अर्तिका शुक्ला ने 2015 में पहले ही प्रयास में UPSC CSE क्रैक कर AIR 4 रैंक हासिल किया था।

ias_artika_shukla.jpg

एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने की ठान ली थी। आज 33 साल की आईएएस अर्तिका शुक्ला राजस्थान की दूदू जिले की DM हैं।

ias_artika_shukla_image.jpg

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अपने भाई के नोट्स को ही पढ़ती रहीं। हालांकि उन्हें यूपीएससी सीएसई क्वालीफाई करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ी है।

ias_artika

आईएएस अर्तिका शुक्ला और जसमीत सिंह को ट्रेनिग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ और 2017 में दोनों ने शादी रचाई।

dina_dabi_friend_ias_artika_shukla.jpg

IAS अफसर अर्तिका शुक्ला और जसमीत सिंह की शादी के समय की फोटो