24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे की शादी तो मिलेंगे 5 लाख फिक्स डिपोसिट और 5 लाख डाले जाएंगे संयुक्त खाते में

अन्तर्जातीय विवाह करने पर 5 लाख फिक्स डिपोसिट और 5 लाख संयुक्त खाते में डाले जाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification
untitled_4.jpg

जयपुर. राजस्थान में दो अलग अलग जातियों में शादी करने वालों को अब 10 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्तर्जातीय विवाह में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को स्वीकृति दे दी है।

गौरतलब है कि सविता बेन अम्बेडकर योजना के अंतर्गत अन्तर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि अब 10 लाख रुपए मिलेगी। सरकार ने इसको बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। अभी तक यह राशि 5 लाख रुपए मिलती रही है।

ये भी पढ़ेंः अचानक सड़क पर पैंथर को देख लोगों के फूले हाथ-पांव, सूचना के बाद पहुंचे वन विभाग के अफसर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित ‘डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना’ के अन्तर्गत अन्तर्जातीय विवाह के उपरान्त 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस राशि में से 5 लाख रुपए 8 वर्ष के लिए फिक्स्ड डिपोजिट कराए जाएंगे। शेष 5 लाख रुपए संयुक्त बैंक खाते में जमा कराए जाएंगे।

अंतर्जातीय विवाह प्रमोशन स्कीम (Inter-caste marriage promotion scheme) का लाभ उठाने के लिए आपके पास मैरेज सर्टिफिकेट होना चाहिए और इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जो एक जाति से दूसरी जाति में शादी करते हैं ।