15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभर में बढ़ रही अचानक मौतें: अशोक गहलोत ने जताई चिंता, बोले- सरकार रिसर्च करवाए, कहीं ये महामारी ना बन जाए

Rajasthan News: देशभर में पिछले कुछ वर्षों में अचानक मौतों के मामले काफी बढ़ गए हैं। कई जिम में वर्कआउट करते तो कोई डांस करते-करते गिर गया, कईयों की मौत खेलते-खेलते ही हो गई।

2 min read
Google source verification
CM Bhajanlal and Ashok Gehlot

Rajasthan News: देशभर में पिछले कुछ वर्षों में अचानक मौतों के मामले काफी बढ़ गए हैं। कई जिम में वर्कआउट करते तो कोई डांस करते-करते गिर गया, कईयों की मौत खेलते-खेलते ही हो गई। बीते सोमवार को ही राजस्थान विश्वविद्यालय के वुशू खिलाड़ी मोहित शर्मा की चंडीगढ़ में मैच खेलते-खेलते मौत हो गई। वहीं, इसको लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी सवाल उठाए हैं।

गहलोत ने भी मौतों पर उठाए सवाल

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा कि राजस्थान में कोविड का शानदार प्रबंधन हुआ। उस समय जो एक्सपर्ट डॉक्टर हमारे सम्पर्क में आए उन्होंने पोस्ट कोविड रिसर्च पर ध्यान देने का सुझाव दिया। इसी कारण हमारी सरकार ने 2023 के बजट में RUHS में सेंटर फॉर पोस्ट कोविड रिहैबिलिटेशन खोलने की घोषणा की थी परन्तु नई सरकार ने इस घोषणा को क्रियान्वित नहीं किया।

अगर यह सेंटर खुलता तो पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन्स के बारे में रिसर्च की जाती। इस रिसर्च से पता चलता कि युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ गए हैं। केन्द्र और राज्य सरकार दोनों को इस विषय में सघन रिसर्च करवानी चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में दिल की बीमारी कहीं एक महामारी का रूप ना ले ले।

जयपुर के छात्र की चंडीगढ़ में मौत

बता दें, बीते सोमवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के 21 वर्षीय वुशू खिलाड़ी मोहित शर्मा की इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के दौरान चंडीगढ़ में मौत हो गई। प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी का यह प्रतिभाशाली वुशू खिलाड़ी पूरी ऊर्जा के साथ मैच खेल रहा था। उसने पहला राउंड जीत लिया था और दूसरे राउंड के लिए तैयार था। खेलते-खेलते अचानक वह संतुलन खो बैठा और रिंग की मैट पर गिर पड़ा। साथी खिलाड़ियों और रेफरी ने तुरंत उसे संभाला, लेकिन कोई हलचल नहीं होने पर उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : बजट के बाद एक्शन मोड में CM भजनलाल, BJP के सभी विधायकों को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी; बनाया ये ‘बिग प्लान’