
जयपुर। Suicide in Jaipur : ‘माफ करना मम्मी-पापा, मैं अच्छी शिक्षित बेटी नहीं बन पाई। मैं बीएससी थर्ड ईयर ( BSC 3rd Year ) में फेल हो गई इसलिए सुसाइड ( Student Suicide ) कर रही हूं। हो सके तो मुझे माफ कर देना।’ दो लाइन का यह सुसाइड नोट लिखकर बजाज नगर क्षेत्र में एक छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि छात्रा गीता मीणा (20) धोलखेड़ा थाना मंडावर व हाल मानसिंहपुरा में भाई के साथ किराए से रहती थी। वह एक निजी गर्ल कॉलेज में तृतीय वर्ष में पढ़ती थी तथा परीक्षा में फेल होने के कारण अवसाद में थी। मंगलवार शाम को कमरे में फंदा लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट ( Suicide Note ) मिला है, जिसमें छात्रा ने परीक्षा में फेल होने पर आत्महत्या करने की बात लिखी है।
आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज ( suicide in jaipur )
जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में करीब बीस दिन पूर्व महिला के आत्महत्या मामले में बेटे ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। ग्रीन नगर निवासी परिवादी गणपत सिंह ने रिपोर्ट दी है कि 14 जून को जहरीला पदार्थ खाने से मां अमर कंवर की मृत्यु हो गई थी। गत 27 जून को घर की सफाई के दौरान सुसाइड नोट मिला। इसमें आठ-दस जनों के नाम लिखे थे, जोकि रुपयों के लेन-देन को लेकर उसे परेशान कर रहे थे। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच कर रही हैं।
विवाहिता ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी ( Married Woman Suicide )
वहीं दूसरी ओर जोधपुर के बिलाड़ा में विवाहिता ने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में पहुंचाया। इस घटना के बाद पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। विवाहिता की मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है और मोर्चरी के बाहर ससुराल और पीहर दोनों ही पक्षों के लोगों की भीड़ लगी हुई है।
फोटो - प्रतीकात्मक
Published on:
04 Jul 2019 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
