scriptभैरोंसिंह शेखावत की सरकार गिराने के लिए हरियाणा से सूटकेश मंगवाए थे, मुख्यमंत्री को वो ही याद रह गया – पूनिया | Suitkesh was ordered from Haryana to bring down the government | Patrika News
जयपुर

भैरोंसिंह शेखावत की सरकार गिराने के लिए हरियाणा से सूटकेश मंगवाए थे, मुख्यमंत्री को वो ही याद रह गया – पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए लगाया आरोप
कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हरियाणा से भजनलाल चार्टर विमान से लेकर आए थे सूटकेश

जयपुरJun 17, 2020 / 12:10 am

manoj sharma

jaipur

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया

जयपुर। jaipur . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि 1993 में भैरोंसिंह शेखावत की सरकार बनने से रोकने और कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हरियाणा से भजनलाल चार्टर विमान से सूटकेश लेकर आए थे। अशोक गहलोत उस वक्त केंद्रीय मंत्री थे, इसीलिए अभी बोलते वक्त उनको वो ही वाकय़ा याद रह गया।

पूनिया ने कहा की 1996 में अपनी बीमारी का ईलाज कराने के लिए अमेरिका गए शेखावत के पीछे से षड्यंत्र कर उनकी सरकार गिराने की कोशिश हुई और शेखावत को ईलाज बीच में छोडकऱ वापस आना पड़ा था। उस वक्त विधायकों को खऱीदने के लिए पैसों का आफर हुआ था। अशोक गहलोत उस समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे और सारा खेल उनके संज्ञान में चल रहा था। इसीलिए अब उन्हें वही याद आ रहा है। पूनिया ने कहा की जिन्होंने दो बार राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के सारे विधायक खरीद कर एलिफेंट ट्रेडिंग की है। निर्दलीय विधायकों को डरा-धमका कर होटल में बंद कर रखा है। उनको बाहर निकलने और निष्पक्ष मतदान करने देने से मुख्यमंत्री क्यों रोक रहे हैं।
सरकार पांच सितार होटल में संगीत का आनंद ले रही

पूनिया ने आरोप लगाया कि अपनी ही पार्टी के एक नेता को आलाकमान की नजऱों में नीचा दिखाने के लिए 5 दिन से प्रदेश में नौटंकी चल रही है। ना कोई खऱीद रहा है, ना कोई बिक रहा है। कोरोना से प्रदेश में 300 से ज़्यादा लोगों की मौत और हज़ारों लोग संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री, मंत्री-विधायक पांच सितारा होटल में संगीत का आनंद ले रहे है। जहां, सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था, ये गाना गाकर वे आनंद ले रहे हैं।


हम बाड़ाबंदी नहीं कर रहे

पूनिया ने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक 16 को पहले ही घोषित कर दी गई थी और इसके बाद विधायकों का एक जगह रहने का कार्यक्रम था। ये तीन दिन विधायकों को वोट देने की ट्रेनिंग के साथ संगठन के बारे में चर्चा करेंगे। जन प्रतिनिधियों की भूमिका और उनकी जिज्ञासाओं के बारे में चर्चा करेंगे।


जो गलती करेगा, एक सैकण्ड पार्टी में नहीं रहेगा

पूनिया ने कहा कि इतिहास रहा है कि क्रॉस वोटिंग दोनों तरफ से होती रही है। मगर जो गलती करेगा वो एक सैकण्ड भी पार्टी में नहीं रहेगा। हमारे पर खोने को कुछ नहीं है। हमें किसी तरीके का भय नहीं है। सरकार ही एसीबी और एसओजी के नाम से डरा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमसे चौथे उम्मीदवार के बारे में चर्चा करते हैं तो उन्होंने भी कमल मोरारका को चौथे उम्मीदवार के रूप में उतारा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो