24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

गोनेर मंदिर को मुगलों से बचाने के लिए सुजान सिंह सामरिया ने दिया था बलिदान

औरंगजेब ने आमेर राज्य के मंदिरों को भी तोड़ने के मामले में कोई नरमी नहीं दिखाई । मुगल सेना नायक अबू तराब ने अगस्त 1680 में आमेर राज्य के 66 मंदिरों को तोड़ा था। मंदिर तोड़ने के खिलाफ पूरे ढूंढाड़ में केवल कछवाहा सुजान सिंह ने तलवार चलाईं लेकिन कोई अन्य जागीरदार मुगलों का विरोध करने की हिम्मत नहीं कर सका था।

Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Jul 09, 2023

औरंगजेब की सेना जब गोनेर के लक्ष्मी जगदीश मंदिर को ध्वस्त करने के किए आगे बढ़ी तब सामरिया ठिकाने के ठाकुर सुजान सिंह पंच्याणोत की अगुवाई में राजपूतों और अन्य जातियों के वीरों ने मुगल सेना का मुकाबला किया और बलिदान देकर गोनेर के जगदीश मंदिर को बचा लिया।

अगस्त 1681 को मुगलों से हुए भीषण युद्ध में ठाकुर सुजान सिंह अपने बेटे किसनदास के साथ अंतिम सांस तक लड़ता रहा और अंत में अपना सिर कटा कर अतुलनीय बलिदान किया। सुजान सिंह की टुकड़ी ने इस युद्ध में करीब तीन सौ मुगल सैनिको को मौत के घाट उतारा।